‘फिरंगी’ से कपिल शर्मा की वापसी
मुंबई | कॉमेडियन कपिल शर्मा का पहले का समय काफी बुरा निकला है अब उनको उम्मीद है फिरंगी से जी हां कपिल ने फिल्म फिरंगी से कमबैक किया है। जिसके बाद उम्मीद है कि वो जल्दी ही अपने शो के साथ भी दिखेंगे।1920 के समय की है यह फिरंगी की कहानी जब हमारा भारत देश अंग्रेजो का गुलाम था। फिरंगी में ये बताया गया है कि सभी अंग्रेज बुरे नहीं थे। जैसे टीवी स्टेशन भी तो अंग्रेजो ने ही बनाया था। मेरे दादा ने मुझे एक बचपन में कहानी सुनाई थी कि उन्होंने एक अंग्रेज की मदद की थी। बदले में उसने मेरे दादा को नौकरी ऑफर की लेकिन मेरे दादा के पास पहले से ही काम था तो उन्होंने वो काम उनके साले को दिला दी। इस फिल्म की शूटिंग पंजाब में हुई है। दरअसल मैंने ही डायरेक्टर राजीव को कहा कि पंजाब की सर्दी में फिल्म शूट करेंगे। इसलिए हमने पंजाब के गांव में सेट लगाया। मजेदार बात ये है कि मेरी मां को पता ही नहीं लग पाया कि ये फिल्म का सेट है और वो वहां बैठकर कंबल गिनती रहती थी।