फीजियोथेरेपी के लिए सोलह छात्रों का चयन
रुद्रप्रयाग। सर्व शिक्षा अभियान के तत्वावधान में आयोजित फीजियोथेरेपी कैम्प में बेस चिकित्सालय श्रीनगर के चिकित्सकों की टीम ने स्कूली छात्रों की फीजियोथेरेपी की। पहले दिन 16 छात्रों को फीजियोथेरेपी के लिए चयनित किया गया। तिलवाड़ा में सर्व शिक्षा अभियान के तत्वावधान में स्कूली छात्रों के लिए फीजियोथेरेपी कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें बेस चिकित्सालय श्रीनगर के पीएमआर यूनिट के चिकित्सक प्रोफेसर डाॅ अभिषेक चैधरी के निर्देशन में आठ सदस्यीय टीम ने छात्र-छात्राओं की फीजियोथेरेपी की। विकासखण्डों से आये 16 बच्चों को कैम्प के लिए चयनित किया गया। एसएसए के तहत निःशुल्क आयोजित फीजियोथेरेपी कैम्प की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की। एसएसए के जिला परियोजना अधिकारी डाॅ विद्याशंकर चतुर्वेदी ने कहा कि एसएसए स्कूली छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है, इसके लिए शिक्षकों और अभिभावकों को सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर बगैर शैक्षिक गुणवत्ता की संकल्पना अधूरी है। उन्होंने एसएसए में कार्यरत समन्वयकों से जागरूक होकर परियोजना के कार्यों को गति देने के निर्देश दिये। कार्यक्रम के संयोजक जिला समन्वयक एनएस चैहान निे फीजियोथेरेपी कैम्प के आयोजन की जानकारी उपस्थित अभिभावकों को दी व बेस चिकित्सालय के चिकित्सकों का आभार जताया। इस मौके पर डाॅ जयदीप नंदी, अरूण बत्र्वाल, ललित राणा, गौरव, सवितेश, मृदुल शर्मा, मनोज, जिला समन्वयक डाॅ विनोद कुमार यादव, ब्लाॅक समन्वयक बीएस बत्र्वाल, गिरजा सेमवाल सहित छात्र एवं अभिभावक उपस्थित थे।