फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
देहरादून | आयोजक कर्ता हेड फुटबाल कोच प्रवीन रावत कसीगा स्कूल देहरादून और टेक्निकल एडवाईजर विरेन्द्र सिंह रावत नैशनल फुटबाल कोच और क्लास वन रेफरी, अंतराष्ट्रीय /राष्ट्रीय /स्टेट अवार्ड से सम्मानित के द्वारा कसीगा स्कूल के फुटबॉल ग्राउंड, देहरादून मे 5 और 6 दिसंबर को आयोजित किया गया जिसमें देश से 24 टीम ने प्रतिभाग किया था फाइनल मैच देहरादून फुटबाल अकैडमी और मॉर्निंग स्टार के बीच हुआ जिसमें मॉर्निंग स्टार के शशांक ममगाई ( टिकारी) ने 2 गोल मारकर टीम को 2-0 से विजेता बनाया और शशांक को टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से भी नवाजा गया और विशिष्ट अतिथि पिनटू दबंग जी ने 1100 रुपये का कैश इनाम दिया मुख्य अतिथि मालसी गांव के पार्षद सुशांत सिंह बोरा, विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड पुलिस फुटबाल टीम के हेड कोच वीर सिंह नेगी, विमल सिंह रावत शिक्षा विभाग के हेड मास्टर दूधली गांव मसूरी, उत्तराखंड शिक्षा विभाग गाजियावाला के अध्यापक इंटरनेशनल मास्टर्स एथलीट मोइन खान, तरुण नेगी फुटबाल हेड कोच महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कोलेज देहरादून, सामाजिक कार्यकर्ता पिनटू दबंग, पूर्व नैशनल फुटबाल खिलाडी विक्रम सजवान, एन आई एस कोच सुरेंद्र प्याल, पूर्व हेड ऑफ स्पोर्ट्स दूँन स्कूल माईकल जेम्स और उत्तराखंड सुपर लीग के सचिव और टेक्निकल डायरेक्टर विरेन्द्र सिंह रावत के द्वारा विजेता और उपविजेता को पुरस्कार से सम्मानित किया गया
उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के रेफरी नरेंद्र नंदा, अमित कांत, अमन ज़ख्मोंला के द्वारा मैच खिलाया गया
सहयोग कर्ता रामेल सिंह, जीतू आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा
विजेता मॉर्निंग स्टार एफ सी 31000 कैश और ट्रॉफी उपविजेता देहरादून फुटबाल अकैडमी ( डी एफ ए) 11000 कैश और ट्रॉफी प्रदान की गई ऋषभ रावत और शुभम खत्री उभरते खिलाड़ी के पुरस्कार से भी नवाजा गया सभी अतिथियों ने टूर्नामेंट के समस्त आयोजक को बधाई और शुभकामनायें दी कि कोरोना काल मे किया गया उचित प्रयास करना और खिलाड़ियों को खेल के प्रति जागरूक करना बहुत ही बेहतरीन पहल है, उत्तराखंड सुपर लीग के सचिव एवं टेक्निकल डायरेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह रावत ने घोषणा की सब सही रहा तो 2021 मे उत्तराखंड सुपर लीग का महा आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी का सहयोग लिया जाएगा और नए टीम मालिकों के साथ इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा