फेसबुक पोस्ट को बूस्ट कराने पर प्रत्याशियों के खाते में जोड़ा जाएगा खर्च
देहरादून । फेसबुक पर अपनी पोस्ट को अगर प्रत्याशी बूस्ट कराते हैं तो वो प्रत्याशी के खर्चे में जोड़ा जाएगा। चुनाव आयोग ने इसके लिए 3 लोकसभा प्रत्याशियों को नोटिस भी जारी किया है। इनमें हरिद्वार से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक, टिहरी से निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुण्डलिया और पौड़ी से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खण्डूरी शामिल हैं। अगर कोई भी प्रत्याशी अपने फेसबुक पेज पर कोई पोस्ट डालता है या फिर कोई प्रचार सामग्री डालता है तो वो नियमों के अंदर आएगा, लेकिन अगर उसी पोस्ट को फेसबुक पर बूस्ट कराने के लिए पैसे खर्च करता है तो वो राशि उनके चुनावी खर्च में जोड़ी जाएगी। मामले की जानकारी एडिशनल चीफ इलेक्ट्रॉल ऑफिसर वी षणमुगम ने दी है। एडिशनल चीफ इलेक्ट्रॉल ऑफिसर वी षणमुगम ने कहा कि जो भी राजनीतिक पार्टी या उम्मीदवार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम चुनाव प्रचार करते हैं, तो उस खर्च का विवरण भी उन्हें देना होता है।