फैन क्लब ने बुक कर लिया ‘भारत’ का पूरा शो, जानिए ख़बर
फैन्स पिछले काफी समय से बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘भारत’ इंतजार कर रहे है | फिल्म ‘भारत’ ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। अब जैसे-जैसे इस फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है वैसे-वैसे फैन्स फिल्म की तेजी से अडवांस बुकिंग करा रहे हैं। सलमान की फैन फॉलोइंग भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है और पड़ोसी देश नेपाल भी इसमें पीछे नहीं है। डीएनए की एक रिपोर्ट की मानें तो नेपाल में सलमान के एक फैन क्लब ने फिल्म के फर्स्ट-डे फर्स्ट-शो के लिए पूरा थिअटर ही बुक कर लिया है। कि सलमान खान की फिल्में नेपाल में भी अच्छा-खासा बिजनस करती हैं। इस बीच जानकारी हो कि भारत में भी कई शहरों में कई फैन्स ने अडवांस बुकिंग में ‘भारत’ के पहले शो के लिए पूरे थिअटर्स बुक करा लिए हैं। शुक्रवार से इस फिल्म की अडवांस बुकिंग कुछ खास थिअटर्स में शुरू हुई थी। रविवार से देश के सभी थिअटर्स में इसकी अडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी।