फोटोग्राफी प्रतियोगिता और प्रदर्शनी आयोजित
देहरादून। डब्ल्यूआईसी इंडिया ने अपने परिसर में एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता और प्रदर्शनी की मेजबानी की। यह प्रतियोगिता विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर आयोजित की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ फोटो ग्राफर भुमेश भारती द्वारा एक कार्यशाला भी आयोजित की गई। फोटो ग्राफी प्रदर्शनी का ‘देहरादून-थू्र द आईस ऑफ ए वोन्दरेर’ विषय पर आधारित थी। प्रदर्शनी के लिये शहर के 250 से ज्यादा फोटोग्राफरों की फोटो के आवेदन आये थे। जिनमें से दस एंट्री का चयन भुमेश भारती ने किया। प्रदर्शनी में भुमेश भारती की कुछ बेहतरीन फोटो भी प्रदर्शनी में लगई गई। जिनको सबने सराहा। भूमेश भारती ने प्रतियोगिता के विजेता घोषित करते हुए अर्णव अग्गरवाल को प्रथम श्रेणी से नवाजा। वहीं, विनायक ओहरी और शुभम पाल को दूसरी और तीसरे स्थान से नवाजा गया। उद्घाटन समारोह मे लोकेश ओहरी भी शामिल रहे। उन्होंने प्रस्तुत की गई प्रदर्शनी को सराहा और कहा की देहरादून कला को बढ़ावा देता है और हमारे अंदर के कलाकार को जगाता है। कार्यशाला के दौरान भूमेश भारती ने फोटोग्राफी की तकनिकी बारीकियों से सबको रूबरू कराया। शहरभर से फोटोग्राफी मई दिलचस्पी रखने वाले युवा छायाकारों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने भूमेश भारती से फोटोग्राफी से सम्बंधित कई सवाल पूछे और भूमेश की जीवन की कहानियां उत्सुकता से सुनी। शुभम पाल, अर्णव अग्गरवाल, अमित उनियाल, अंजलि बिष्ट, संदीप ढीला, रक्षित, अभिषेक बिश्नोई, शोएब अहमद की फोटोग्राफ्स को टॉप 10 की श्रेणी मे शामिल किया गया।