बचाव में गैर मर्द थे इसलिए अपने बेटी को डूबने दिया
माँ-बाप अपने बच्चों के ख़ुशी के लिए सारी हदे पार कर जाते है लेकिन एक घटना इस वाक्यांश को गलत साबित करता है | दुबई में एक अजीबो गरीब घटना में एक व्यक्ति ने समुद्र में डूब रही अपनी 20 वर्षीय बेटी को बचाने से वहाँ पर राहत बचाव का कार्य कर रहे बचावकर्मियों को इस लिए रोक दिया कि वह नही चाहता था कोई गैर मर्द उसे छुए | एशियाई मूल का यह व्यक्ति अपने परिवार के साथ समुद्र किनारे पिकनिक मनाने आया हुआ था | दुबई में हुई इस घटना के बचाव एवम् तलाश विभाग के उपनिदेशक ले. कर्नल अहमद बुर्किबा के अनुसार पिकनिक के समय युवती समुद्र में गहरे पानी में फंस गई | चिल्लाने की आवाज सुनकर जब पास ही मौजूद बचावकर्मी आगे बढे तो लड़की के पिटा ने उन्हें रोक दिया | पुलिस ने अनुसार उसके पिता ने कहा की आप लोगो के हाथ लगाने से अच्छा मेरी बेटी मर जाए | बचावकर्मियों को रोकने पर उस व्यक्ति पर मामला दर्ज कर लिया गया है |