बच्चा बदलना केस : पुलिस लैब को भेजेगी विशेष अनुरोध पत्र
देहरादून । दून महिला अस्पताल में बच्चे बदलने के मामले का पुलिस जल्द पटाक्षेप करना चाहती है। पुलिस ने दोनों बच्चों और उनके माता-पिता का डीएनए सैंपल जांच को भेजा है। डीएनए रिपोर्ट जल्द देने के लिए पुलिस अब लैब को विशेष अनुरोध पत्र भेजने की तैयारी कर रही है। एसपी सिटी श्वेता चैबे ने बताया कि चूंकि मामला डीएनए रिपोर्ट पर टिका है, इसलिए विशेष अनुरोध पत्र भेजा जा रहा है। डोभालवाला निवासी आरती पत्नी उमेश की डिलीवरी दून महिला अस्पताल में हुई थी। दंपति का आरोप है कि उन्हें पहले बताया गया कि उनका बेटा हुआ है। बच्चे को निक्कू वार्ड में ले जाते समय उन्हें नहीं दिखाया गया। शाम को उन्हें बेटी होने की बात कही गई। इसको लेकर परिजनों ने हंगामा कर एमएस डॉ. केके टम्टा का घेराव भी किया था। डॉ. टम्टा ने उन्हें डीएनए कराने का आश्वासन दिया। आरोप लगाने वाले उमेश ने पुलिस को भी तहरीर दी है। जिस पर पुलिस जाच कर रही है। उधर, अस्पताल प्रबंधन का कहना था कि उसी दिन 9.20 मिनट पर आरती पत्नी अनिल निवासी कांवली ने भी बच्चे को जन्म दिया। गफलत में स्टाफ ने उमेश के परिजनों को गलत जानकारी दे दी। शिकायत लगाने वाला दंपति डीएनए टेस्ट की मांग पर अड़ा था। जिस पर 12 मार्च को डीएनए जांच के लिए नवजात बच्चों और अभिभावकों के सैंपल लिए गए। सैंपल लेने के बाद दोनों जच्चा-बच्चा को डिस्चार्ज कर दिया गया है, लेकिन शिकायत करने वाले दंपति को अभी भी बच्चे को लेकर संशय बना हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी जल्द से जल्द डीएनए रिपोर्ट हासिल करना चाहती है। एसपी सिटी ने कहा कि डीएनए रिपोर्ट आने में काफी समय लगता है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए लैब को विशेष अनुरोध पत्र भेजकर जल्द डीएनए रिपोर्ट भेजने की मांग की जा रही है।