बच्चे प्रतिभा के धनी होते है : प्रीति जिंटा
ऋषिकेश। मशहूर सिने अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने ऋषिकेश के शीशमझाड़ी स्थित मदर मिरेकल स्कूल में पहुंचकर स्कूली बच्चों के साथ खूब मस्ती की। इस दौरान वह निराले अंदाज में नजर आई। कभी वह शिक्षक के रूप में बच्चों से सवाल करने लगी तो कभी वह बच्चों संग बैठकर बचपन की यादों को ताजा करती नजर आई। मदर मिरेकल स्कूल गरीब व जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा देता है। यहां पहुची प्रीति जिंटा ने बच्चों के साथ पंगत में बैठकर खाना भी खाया। करीब तीन घंटे बच्चों के साथ बिताने के बाद वह नरेंद्र नगर होटल के लिए रवाना हो गई। उन्होंने कहा कि आज यहां बच्चों के बीच समय बिताना उनके लिए सबसे सुखद अहसास रहा है। इन बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, आगे चलकर ये अवश्य देश का नाम रोशन करिंगे। उन्होंने बच्चों के सफल भविष्य की कामना करते हुए फिर आने का वायदा कर बच्चों से विदाई ली। इस अवसर पर स्कूल की संस्थापिका शाहला एब्तेफ़ाक़, अčयक्ष योगेश उनियाल, विशाल बिंदल, सोहन रना, प्रतिक रस्तोगी, कैलाश बुटोला आदि उपस्थित रहे।