बजट 2019 : एक लाख गांवों को डिजिटल बनाने का लक्ष्य
नई दिल्ली / देहरादून | वर्ष 2019-20 का अंतरिम बजट वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने पेश करते हुए कहा कि भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप हब बन गया है। गोयल ने कहा कि भारत अब दुनिया में मोबाइल डेटा का सर्वाधिक उपयोग करने वाला देश बन गया है। उन्होंने कहा कि आगामी पांच वर्ष के दौरान एक लाख गांवों को डिजिटल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में तीन लाख जन सुविधा केन्द्रों (सीएससी) के विस्तार के जरिये इस लक्ष्य को हासिल किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि अब दुनिया में भारत में सबसे सस्ते मोबाइल टैरिफ उपलब्ध है, भारत अब दुनिया में मोबाइल डेटा के उपयोग के मामले में विश्व में अग्रणी है। सरकार के इस आकड़ो पर नेशनल वेब मीडिया एसोसिशन ने केंद्रीय सूचना एवम प्रसारण मंत्री से मांग की है कि डीएवीपी में न्यूज़ वेबसाइट/न्यूस्पोर्टलस को वर्गीकरण किया जाना चाहिये, जिससे छोटी, मध्यम न्यूज़ वेबसाइट भी डीएवीपी के इम्पनलमेंट में आ सके, और एक कल्याणकारी सरकार का दूरगामी संदेश जाए, वर्तमान नीति को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि न्यूज़ वेबसाइट/न्यूज़ पोर्टल्स की नीति छोटी, और मध्यम के लिये नही है, इससे ग्रासरूट तक सरकार की कल्याणकारी योजनाएं नही पहुच पॉ रही है,