बदमाशों और पुलिस मुठभेड में चौकी इंचार्ज सहित दो घायल
रुड़की। करीब एक माह से देहात क्षेत्र में रोड होल्डअप की घटनाओं को अंजाम दे रहे बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस दौरान चैकी इंचार्ज और एक बदमाश को गोली लगी। पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की। हरिद्वार पुलिस को शनिवार तड़के उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ठसका गाˇव के जंगल में बदमाशों से हुई मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को पुलिस ने चोर दबोचा। हालांकि दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक उपनिरीक्षक रविंद्र घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं एक बदमाश भी गोली लगने से घायल हो गया।आज सुबह 4 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश झबरेड़ा लखनौता मार्ग पर ग्राम ठसका के समीप सड़क पर पेड़ डालकर रोड होल्डप कर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इस पर गस्त पर घूम रही पुलिस ने सूचना आलाčिाकारियो को दी। सूचना पर भारी संख्या में पहुंचीं पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। अपने आपको पुलिस से घिरता देख रोड होल्डअप के बाद सड़क किनारे छिपे बदमाश पास के ईख के खेत में जा घुसे। पुलिस के ललकारने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। दोनों ओर से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच एक गोली उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार को लगी वहीं जवाबी फायरिंग में एक बदमाश याकूब के पैर पर गोली लगी है। उसे पुलिस ने दबोच लिया। साथ ही दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने गन्ने के खेत से पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों के नाम याकूब उर्फ राशिद उर्फ छोटू, शहनवाज और महबूब हैं। ये सभी मुजफ्फरनगर के रहने वाले है। एसएसपी हरिद्वार कृष्ण कुमार वीके ने आजखबर को फोन पर बताया कि पकड़े गए तीनो बदमाश उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं। बदमाशों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि वह जिले में हुई आधा दर्जन से अधिक लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। उन्होंने यह भी बताया कि तीन दिन पहले बहादराबाद में हुई लूट के बाद मर्डर में भी यही बदमाश शामिल थे।