बर्गर किंग का देहरादून में आगमन
देहरादून। अमेरिकी बर्गर चेन बर्गर किंग, 20 अगस्त को देहरादून के पैसिफिक मॉल में अपने पहले स्टोर का शुभारंभ करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस आउटलेट की शुरुआत के साथ अब भारत में बर्गर किंग के रेस्तरां की संख्या 63 हो जाएगी। इस अवसर पर भारत में बर्गर किंग के सीईओ, राजीव वर्मन ने टिप्पणी करते हुए कहा, कि हम उत्तरी भारत में अपनी उपस्थिति को सशक्त करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हमारे ब्रांड को दिल्ली-एनसीआर और पंजाब में भारी सफलता मिली है, और अब हम देहरादून में आने वाले मेहमानों का अपने विशेष बर्गर दृव्हूपर के साथ स्वागत करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि खान-पान के मामले में भारत एक अनोखा बाजार है, इसलिए हमने भारत के लिए एक बिल्कुल नया मेनू तैयार किया है। इस मेनू में उपलब्ध कराए जाने वाले व्यंजन हमारे किसी भी वैश्विक व्यंजन से अलग हैं। उन्होंने कहा कि हमारे मेनू में सात चिकन बर्गर, दो मटन बर्गर हैं, जबकि शाकाहारी ग्राहकों के लिए भी बर्गर के सात विकल्प मौजूद हैं। अपने प्रमुख उत्पाद व्हूपर, जो भारतीय उपभोक्ताओं के लिए शाकाहारी, चिकन और मटन वेरिएंट्स में उपलब्ध है, इसके अलावा यह ब्रांड अपने ग्राहकों को बेहद अनोखे और स्वादिष्ट चिकन तंदूर ग्रिल बर्गर व चिकन कीमा बर्गर भी उपलब्ध कराता है, और इन दोनों को बाजारों काफी पसंद किया जा रहा है। ग्राहकों को अद्वितीय और अति स्वादिष्ट उत्पाद पेश करने के अपने प्रयास में, ब्रांड ने हाल ही में भारत में अपने वैश्विक मेनू के पसंदीदा उत्पाद चिकन फ्राईज की शुरुआत की है। विविधता से भरे इस मेनू के अलावा बर्गर किंग के उत्पादों को कॉम्बो प्राइसिंग में भी आसानी से अपग्रेड किया जा सकता है, जो ग्राहकों के भोजन के अनुभव को बेहतर बनाने में मददगार है। बर्गर किंग में आने वाले आगंतुक किसी भी बर्गर को केवल 60 रुपए में कॉम्बो में अपग्रेड कर सकते हैं, जिसमें विभिन्न प्रकार के फ्राई और फाउंटेन डिश भी शामिल हैं। आने वाले कुछ हफ्तों में देहरादून में भी डिलीवरी सेवाओं का भी शुभारंभ करेंगे।