बलिदान दिवस पर सुखदेव, भगत सिंह व राजगुरु को याद किया
देहरादून। राजधानी में भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव के बलिदान दिवस पर अनेक संगठनों ने उनकी शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताये हुए मार्ग पर चलने का आहवान किया। इस अवसर पर अनेक सामाजिक संगठनों ने शहीदों को याद किया और उनके बताये हुए मार्ग पर चलने का आवहान किया। वक्ताओं का कहना है कि आज के दिन इन तीनों शहीदों को पफांसी की सजा सुनाई गई। यहां डीएवी कालेज परिसर में अभाविप एवं छात्र संघ से जुडे हुए कार्यकर्ता इकठठा हुए और बलिदान दिवस पर तीनों शहीदों को याद किया। शहीदी दिवस मनाया और वक्ताओं ने कहा कि देश को आजाद करने में भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव ने अहम भूमिका निभाई और हमें उनके योगदान को नमन करने की आवश्यकता है जिनके कारण आज हम खुली हवा में सांस ले रहे है। इस अवसर पर अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। नेताजी संघर्ष समिति, पर्यावरण एवं सामाजिक सुधर समिति और दिशा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में समिति के कार्यालय पर भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की शहादत पर उन्हें याद किया गया।