बागी विधायकों से सुप्रीम कोर्ट ने 24 अगस्त तक जवाब दाखिल करने को कहा
नई दिल्ली/देहरादून। कांग्रेस के 9 बागी विधायकों की सदस्यता मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कांग्रेस ने कहा क्योंकि बागी अब भाजपा में शामिल हो गए हैं इसलिए कोर्ट में अब इस मामले का कोई औचित्य नहीं रह गया है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने बागियों से 24 अगस्त तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा, इस मामले में अब अगली सुनवाई 24 अगस्त को होगी। उल्लेखनीय है कि गत 18 मार्च को उत्तराखंड विधानसभा में कांग्रेस के नौ विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ खड़े हो गए थे। इन बागी विधायकों की विधानसभा सदस्यताविधानसभा अध्यक्ष ने दल-बदल कानून के तहत रद कर दी थी। इसके बाद बागियों ने कोर्ट की शरण ली थी। हाईकोर्ट से यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में 12 जुलाई की तिथि तय की थी। आज इस मामले में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने बागियों से 24 अगस्त तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 24 अगस्त को होगी।