बारिश से देहरादून समेत अन्य स्थलों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त
देहरादून। मानसून की मूसलाधार बारिश अगले दो दिन तक जारी रहेगी। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घटे में दून सहित प्रदेश के आठ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम की चेतावनी को देखते हुए शासन ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को भी अलर्ट पर रखा है। बारिश के चलते सड़के नालियों में तब्दील रहीं, जिस कारण लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। पिछले 24 घंटे में देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में 198.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, शहर में बारिश का कहर भी लगातार जारी है। सुबह जाखन में नाले के तेज बहाव में 11 वर्षीय बच्चा शुभम बह गया, जिसे काफी दूर जाकर लोगों ने बचाया। घायल बच्चे का श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर, राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, आगामी दो दिनों में देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, चमोली, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, जिसकी चेतावनी जारी कर लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। दिनभर दून के कई क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश हुई। जाखन, अपर अजबपुर कलां, राजपुर रोड और चकराता रोड पर दोपहर में बारिश हुई। जबकि, जोगीवाला, धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र, हरिद्वार बाईपास, कारगी चैक, आइएसबीटी, ट्रांसपोर्टनगर आदि क्षेत्रों में दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से करीब एक घंटे मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के चलते सड़के नालियों में तब्दील रहीं, जिस कारण लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा।