बाल मजदूरी को लेकर यूथ फाॅर सोसाइटी का जागरूकता अभियान
देहरादून। यूथ फाॅर सोसाइटी ने बिंदाल पुल के नीचे स्थित मलिन बस्ती में जाकर बच्चों को पढ़ाया और उनके अभिभावकों को बाल मजदूरों को लेकर जागरूक किया। इस दौरान बच्चों को कापियां, पेंसिल, रबर इत्यादि सामाग्री प्रदान की गई। सोसाइटी ने निर्णय किया वह सप्ताह में दो दिन इस मलिन बस्ती में जाकर बच्चों को शिक्षित करने का काम करेगी। बिंदाल पुल के नीचे स्थित मलिन बस्ती में बच्चों को पढ़ाने के लिए यूथ फाॅर सोसाइटी आगे आई है, बच्चों को पढ़ाने का काम सोसाइटी के लोगों ने किया और उन्हें पढ़ने के लाभ बताए। इस दौरान बच्चांे के अभिभावकों को बच्चों से बाल मजदूरी न कराने का आग्रह किया गया। सोसाइटी के अध्यक्ष स्वनिल पांडे ने बताया कि सोसाइटी इस प्रकार के कार्य करती रहती है और बच्चों की शिक्षा को लेकर अभियान चला रही है, ताकि वह अपना भविष्य बेहतर बना सकें और देश के सच्चे नागरिक बन सकें। उन्होंने कहा कि अगर हर बच्चा शिक्षित होगा तो समाज में आचरण और संस्कारों की बहुलता होगी और स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकेगा। बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों का स्थान स्कूल है न कि किसी के यहां जाकर काम करना। उन्हें बच्चों को काम के बजाए स्कूल भेजने का प्रयास करना चाहिए। इस दौरान बच्चों को पेंसिल, किताबें, कापियां और रबर आदि दिए गए ताकि बच्चों में पढ़ने को लेकर जागरूकता उत्पन्न हो सके। सोसाइटी ने निर्णय लिया कि प्रत्येक सप्ताह में दो दिन मलिन बस्ती में जाकर बच्चों को पढ़ाने का काम किया जाएगा, ताकि हालात में बदलाव लाया जा सकेगा। इस अवसर पर स्वाति नेगी, ऋषभ चोपड़ा, अंकिता पाल, अर्पित दास, संदीप कोहली, सुहैल आदि मौजूद थे।