“बाहरी” मच्छर फैला रहे है डेंगू
देहरादून। डॉक्टर मान रहे हैं कि डेंगू का प्रकोप इस साल ज्यादा है और इसकी वजह बाहर से उत्तराखंड में आने वाले मच्छर है। उत्तराखंड में इस बार डेंगू के करीब 700 मामले सामने आ गए हैं। देहरादून-हल्द्वानी के अलावा पहाड़ से भी डेंगू के केस सामने आ रहे हैं। जहां प्रदेश की राजधानी देहरादून में चार सौ के लगभग डेंगू के मामले सामने आए तो वहीं हल्द्वानी में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। नैनीताल जिले में अभी तक डेंगू के 102 कंफर्म मामले सामने आ चुके हैं। अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। खास बात यह है कि इस बार डेंगू के ज्यादातर मामले हल्द्वानी से ही सामने आ रहे हैं और डॉक्टरों ने इसकी जो वजह बताई है उसे सुनकर आप भी भौंचक्के रह जाएंगे। डॉक्टर मान रहे हैं कि डेंगू के इस साल हुए इस प्रकोप की वजह बाहर से उत्तराखंड में आने वाले मच्छर हैं। जोकि बाहर से आने वाले वाहनों मंे सवार होकर उत्तराखण्ड तक पहंुच रहे हंै। बेस अस्पताल में पीएमएस डॉक्टर हरीश लाल कहते हैं कि एडीस मच्छर ऊंचा नहीं उड़ सकता इसलिए वह हाथ-पैरों में ही ज्यादा काटता है। वह यह भी कहते हैं कि दूसरे राज्यों से गाड़ियों, खासकर ट्रकों में सवार होकर ये मच्छर उत्तराखंड में आ रहे हैं और लोगों को काट रहे हैं।