बिग बाजार ने सिटी आॅडिशन के विजेताओं को किया सम्मानित
देहरादून। बिग बाजार स्टोर राजपुर रोड पर एफबीबी फेमिना मिस इंडिया 2015 देहरादून सिटी आॅडिशन राउंड के विजेताओं को सम्मानित किया गया। एफबीबी फेमिना मिस इंडिया 2015 प्रतियोगिता का टाईटल स्पाॅन्सर है। बिग बाजार केे स्टोर मैनेजर रघुनाथ सिंह ने बताया कि इस ईवेंट का उद्देश्य देहरादून की प्रतिभागियों और युवा लड़कियों को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि यह शहर और प्रतिभागियों के लिए शानदार मौका रहा इस अवसर पर कुमारी एश्वर्या गोयल, कुमारी अमनप्रीत, कु भानू शर्मा और कु मेधिका प्रिया सिंह को आयोजित हुए दून सिटी आॅडिशन की विजेता रहीं। देहरादून उन 18 शहरों में से एक है, जहां एपफबीबी मिस इंडिया 2015 के चयन के लिए सिटी आॅडिशन राउंड का आयोजन हो रहा है। देहरादून में चुनी गई लड़कियां आॅडिशन के रीज़नल राउंड में हिस्सा लेंगी, जो भारत के तीन शहरों में आयोजित होगा। यह आॅडिशन प्रतियोगिता के रीज़नल राउंड दिल्ली में आयोजित होंगे, जिनमें देहरादून राउंड की विजेता हिस्सा लेंगी। अंतिम चयन मुंबई में किया जाएगा। सभी सिटी और रीज़नल राउंड्स में अंतिम प्रतियोगियों के चयन के बाद मिस इंडिया 2015 ब्यूटी काॅन्टेस्ट का आयोजन होगा। एफबीबी भारत का फैशन हब है, जो 2008 से भारत में किफायती फैशन का विकल्प बना हुआ है। भारत को थोड़ा और स्टाईलिश बनाने के लक्ष्य के साथ इसकी फिलाॅसफी सिद्ध करती है, कि एफबीबी के साथ स्टाईलिश होना महंगा नहीं है। यह फैशन के भावनात्मक मूल्य में भरोसा करता है।