बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर जाकर जांच-सत्यापन कार्य 31 जुलाई हुई
प्रमुख सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा निर्वाचक नामावलियों में सुधार हेतु राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण (NERP) 2016 के अन्र्तगत 18 से 19 आयुवर्ग के युवा तथा अन्य छूटे हुये अर्ह नागरिकों के नाम एक अभियान के रूप में निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित करने के लिये नियत प्रारूपों पर दावें/आपत्तियाॅ प्राप्त करने तथा अन्य विभिन्न त्रुटियों को शुद्ध करने आदि के लिये बी0एल0ओ0 द्वारा दिनांक 01 से 20 जुलाई 2016 तक घर-घर जाकर जाँच सत्यापन का कार्य किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य के समस्त भू-भाग में हो रही भारी वर्षा के कारण बी.एल.ओ. को घर-घर जाकर जांच-सत्यापन कार्य में हो रही कठिनाईयों के दृष्टिगत घर घर जांच सत्यापन की अवधि 31 जुलाई, 2016 तक विस्तारित की गई है।