Breaking News:

बच्चों को भिक्षावृत्ति से हटाकर शिक्षा से जोड़ा जाएगा: डीएम देहरादून -

Sunday, November 17, 2024

देहरादून में साउथ अफ्रीका की छात्रा के साथ सूडान के छात्र के किया बलात्कार, मुकदमा दर्ज -

Sunday, November 17, 2024

केदारनाथ सीट पर उपचुनाव में मुकाबला हुआ रोचक, जानिए खबर -

Sunday, November 17, 2024

महाभियान का शुभारम्भ, जानिए खबर -

Sunday, November 17, 2024

हम सब ने यह ठाना है इस अभियान को बढ़ाना है “ना ड्रग्स लेंगे और ना लेने देंगे” -

Sunday, November 17, 2024

डा चतुर्वेदी द्वारा स्वामी राम तीर्थ परिसर स्थित लाइब्रेरी में पुस्तक भेट किया -

Friday, November 15, 2024

ऋषिकेश में बाइक हादसे में यूट्यूबर की मौत, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल -

Wednesday, November 13, 2024

बेरोजगार आंदोलन को फंडिंग करने वालों व पत्थरबाजों को बेनकाब करो सरकारः मोर्चा -

Wednesday, November 13, 2024

40 हजार को बता दिया 400 करोड़ का घोटालाः अनिल कुमार यादव -

Tuesday, November 12, 2024

जरा हटके : नेशनल गेम्स के कैंप को लेकर संघ और विभाग आमने-सामने -

Tuesday, November 12, 2024

उत्तराखंड : बॉबी पंवार ने ऊर्जा विभाग में हुई नियुक्तियों पर उठाये गंभीर सवाल -

Tuesday, November 12, 2024

सचिवालय में वरिष्ठ IAS अधिकारी के साथ बॉबी पवार ने की गुंडागर्दी, जानिए खबर -

Thursday, November 7, 2024

दिव्यंगता : जागरूकता अभियान के तहत निशुल्क शिविर का आयोजन -

Thursday, November 7, 2024

मयंक महर और महक बिष्ट को सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब, जानिए खबर -

Thursday, November 7, 2024

16 नवंबर को दून कप स्टेट फुटबाल चैंपियनशिप का होगा शुभारम्भ -

Sunday, November 3, 2024

आम आदमी पार्टी देहरादून महानगर ने शुरू की नगर निगम चुनाव की तैयारी -

Saturday, November 2, 2024

पहचान : समाज के लिए प्रेरणास्रोत दिव्यांग लोगों को किया गया सम्मानित -

Saturday, October 26, 2024

सामाजिक संस्था के प्रतिनिधियों ने वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से की जन संवाद -

Tuesday, October 22, 2024

पहचान : पवई की समाज सेविका अंजू सिंगरौल ने वितरण किए आदिवासी बच्चों को जूते चप्पल -

Tuesday, October 22, 2024

दवा इंडिया जेनेरिक फार्मेसी स्टोर का शुभारम्भ….. -

Tuesday, October 22, 2024



बेरोजगारों का बुद्धि शुद्धि यज्ञ

DOON

देहरादून। विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरे जाने व रोजगार प्रदान किये जाने की मांग को लेकर बेरोजगारों ने अनिश्चिितकालीन धरने को जारी रखते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि सरकार बेरोजगारों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। शीघ्र ही एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जायेगा। वहीं, बेरोजगारों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ भी किया। यहां बेरोजगार संघ के बैनर तले बेरोजगार धरना स्थल पर इकटठा हुए और वहां पर उन्होंने रोजगार प्रदान किये जाने की मांग को लेकर बेरोजगारों ने अनिश्चिितकालीन धरना आरंभ कर दिया है। कहा कि शीघ्र ही एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जायेगा। उनका कहना है कि लाठीचार्ज के दोषियों के खिलाफ शीघ्र ही कार्यवाही नहीं की गई तो फिर से सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगें। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष पीसी पंत ने कहा है कि प्रदेश की सरकार लगातार बेरोजगारों को छलने का काम कर रही है जिसे सहन नहीं किया जायेगा उनका कहना है कि इसके लिए कई संगठनों ने अपना समर्थन भी दिया है। उनका कहना है कि समूह ग के खाली सभी पद शीघ्र ही भरे जाये और इन परीक्षाओं का एक नियमित सलेबस तय हो तथा उसके अनुसार ही प्रश्न पत्र तैयार किया जाये, लेकिन सरकार ने इस ओर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की है। राज्य लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं अन्य संस्थाओं द्वारा संपन्न कराई जाने वाली परीक्षा तथा परिणाम में पारदर्शिता लाई जाये। आउटसोर्सिंग, संविदा व उपनल द्वारा भरे जाने वाले पदों को रोका जाये जिसका चयन का आधार लिखित परीक्षा हो जिससे अधिक से अधिक प्रतिभागी ले सके। प्रदेश सरकार द्वारा घोषित 1200 पटवारी भर्ती का विज्ञापन शीघ्र ही जारी किया जाये और पुलिस, आबकारी, प्रर्वतन सिपाही आदि के रिक्त पदों पर जल्द ही विज्ञप्ति जारी की जाये और पूर्व में भरे गये आबकारी, प्रर्वतन सिपाही आदि की परीक्षा भी जल्द संपन्न कराई जाये, वन आरक्षी भर्ती प्रक्रिया शीध्र ही संपन्न कराई जाये और इसमें चयन की आयु 28 वर्ष से बढाकर 42 वर्ष की जाये। इस ओर भी सरकार कोई ठोस नीति तैयार नहीं कर पा रही है। नई भर्ती नियमावली 29 दिसम्बर 2016 एलटी और प्रवक्ता को निस्त किया जाये और पुरानी नियमावली को बहाल किया जाये। उनका कहना है कि एलटी व प्रवक्ता के सात हजार पदों जो वर्तमान में रिक्त है पर शीघ्र ही विज्ञप्ति जारी की जाये और अल्पकालिक सेवा नियमावली निरस्त किया जाये और पूर्व की प्रक्रिया से एलटी एवं प्रवक्ता के सभी रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया लिखत परीक्षा के माध्यम से संपन्न कराई जाये। उनका कहना है कि राज्य लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ चयन आयोग के द्वारा संपन्न कराई जाने वाली परीक्षा का एक वार्षिक कलैण्डर जारी किया जाये और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग समूह ख के दायरे से बाहर पदों को छोडकर साक्षात्कार समाप्त किया जाये। उनका कहना है कि पूर्व में संपन्न हुई परीक्षाओं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, जेई (पिटकुल, यूपीसीएल) ग्रुप 66, परिचालक की परीक्षाओं की निष्पक्षता से जांच कराये जाने की आवश्यकता है। पीसीएस परीक्षा में सी सैट केवल क्वालिफाइड हो, पेयजल निगम व आयोग मंे इंजीनियरिंग के सभी रिक्त पदों को शीघ्र ही भरा जाये और परिणाम की एक निश्चित समय सीमा तय की जाये और डिप्लोमा, फार्मेसी की शीघ्र ही विज्ञप्ति जारी की जाये। उनका कहना है कि सरकार ने इन समस्याओं का समाधान नहीं किया तो आंदोलन को तेज किया जायेगा। इस अवसर पर धरने व प्रदर्शन में बेरोजगार संघ के संरक्षक सुनील रावत, पी सी पंत, कुलदीप चैहान, महेन्द्र सिंह, गोविन्द सिंह, यशपाल बिष्ट, धनीराम जगूडी, राजेन्द्र सिंह, आकाश कुमार, सतेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।

Leave A Comment