बेरोजगारों का बुद्धि शुद्धि यज्ञ
देहरादून। विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरे जाने व रोजगार प्रदान किये जाने की मांग को लेकर बेरोजगारों ने अनिश्चिितकालीन धरने को जारी रखते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि सरकार बेरोजगारों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। शीघ्र ही एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जायेगा। वहीं, बेरोजगारों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ भी किया। यहां बेरोजगार संघ के बैनर तले बेरोजगार धरना स्थल पर इकटठा हुए और वहां पर उन्होंने रोजगार प्रदान किये जाने की मांग को लेकर बेरोजगारों ने अनिश्चिितकालीन धरना आरंभ कर दिया है। कहा कि शीघ्र ही एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जायेगा। उनका कहना है कि लाठीचार्ज के दोषियों के खिलाफ शीघ्र ही कार्यवाही नहीं की गई तो फिर से सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगें। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष पीसी पंत ने कहा है कि प्रदेश की सरकार लगातार बेरोजगारों को छलने का काम कर रही है जिसे सहन नहीं किया जायेगा उनका कहना है कि इसके लिए कई संगठनों ने अपना समर्थन भी दिया है। उनका कहना है कि समूह ग के खाली सभी पद शीघ्र ही भरे जाये और इन परीक्षाओं का एक नियमित सलेबस तय हो तथा उसके अनुसार ही प्रश्न पत्र तैयार किया जाये, लेकिन सरकार ने इस ओर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की है। राज्य लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं अन्य संस्थाओं द्वारा संपन्न कराई जाने वाली परीक्षा तथा परिणाम में पारदर्शिता लाई जाये। आउटसोर्सिंग, संविदा व उपनल द्वारा भरे जाने वाले पदों को रोका जाये जिसका चयन का आधार लिखित परीक्षा हो जिससे अधिक से अधिक प्रतिभागी ले सके। प्रदेश सरकार द्वारा घोषित 1200 पटवारी भर्ती का विज्ञापन शीघ्र ही जारी किया जाये और पुलिस, आबकारी, प्रर्वतन सिपाही आदि के रिक्त पदों पर जल्द ही विज्ञप्ति जारी की जाये और पूर्व में भरे गये आबकारी, प्रर्वतन सिपाही आदि की परीक्षा भी जल्द संपन्न कराई जाये, वन आरक्षी भर्ती प्रक्रिया शीध्र ही संपन्न कराई जाये और इसमें चयन की आयु 28 वर्ष से बढाकर 42 वर्ष की जाये। इस ओर भी सरकार कोई ठोस नीति तैयार नहीं कर पा रही है। नई भर्ती नियमावली 29 दिसम्बर 2016 एलटी और प्रवक्ता को निस्त किया जाये और पुरानी नियमावली को बहाल किया जाये। उनका कहना है कि एलटी व प्रवक्ता के सात हजार पदों जो वर्तमान में रिक्त है पर शीघ्र ही विज्ञप्ति जारी की जाये और अल्पकालिक सेवा नियमावली निरस्त किया जाये और पूर्व की प्रक्रिया से एलटी एवं प्रवक्ता के सभी रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया लिखत परीक्षा के माध्यम से संपन्न कराई जाये। उनका कहना है कि राज्य लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ चयन आयोग के द्वारा संपन्न कराई जाने वाली परीक्षा का एक वार्षिक कलैण्डर जारी किया जाये और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग समूह ख के दायरे से बाहर पदों को छोडकर साक्षात्कार समाप्त किया जाये। उनका कहना है कि पूर्व में संपन्न हुई परीक्षाओं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, जेई (पिटकुल, यूपीसीएल) ग्रुप 66, परिचालक की परीक्षाओं की निष्पक्षता से जांच कराये जाने की आवश्यकता है। पीसीएस परीक्षा में सी सैट केवल क्वालिफाइड हो, पेयजल निगम व आयोग मंे इंजीनियरिंग के सभी रिक्त पदों को शीघ्र ही भरा जाये और परिणाम की एक निश्चित समय सीमा तय की जाये और डिप्लोमा, फार्मेसी की शीघ्र ही विज्ञप्ति जारी की जाये। उनका कहना है कि सरकार ने इन समस्याओं का समाधान नहीं किया तो आंदोलन को तेज किया जायेगा। इस अवसर पर धरने व प्रदर्शन में बेरोजगार संघ के संरक्षक सुनील रावत, पी सी पंत, कुलदीप चैहान, महेन्द्र सिंह, गोविन्द सिंह, यशपाल बिष्ट, धनीराम जगूडी, राजेन्द्र सिंह, आकाश कुमार, सतेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।