बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले का राज्यपाल ने किया शुभारंभ
श्रीनगर/देहरादून। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने श्रीनगर तहसील क्षेत्रांतर्गत आयोजित सात दिवसीय बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी 2018 का विधिवत शुभारंभ किया। इससे पूर्व, राज्यपाल ने पौराणिक कमलेश्वर महादेव मंदिर में प्रवेश कर विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। राज्यपाल ने मेले का ध्वजारोहरण कर विभिन्न क्षेत्रों से आये स्कूली बच्चों की मार्चपास्ट की सलामी भी ली। राज्यपाल ने कहा कि यह मेला न सिर्फ धार्मिक रूप से ही महत्वपूर्ण है बल्कि इसके आयोजन से स्थानीय संस्कृति, उद्योग एवं अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलता है। इस मेले का यहां के लोगों को विशेष रूप से उद्यमियों एवं व्यापारियों को वर्ष भर इंतजार रहता है। प्रदेश के विकास में आवश्यक है कि स्थानीय उत्पादों को भी बाजार मिले। राज्यपाल ने स्थानीय और पारंपरिक उत्पादों को देश और दुनिया के बाजारों तक पहुंचाए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस विशाल मेले के आयोजन से स्थानीय उत्पादों को बाजार मिलेगा। उन्होंने स्थानीय उत्पादकों व काश्तकारों को बेहतर प्रशिक्षित किये जाने की भी बात कही। कहा कि उनकी उपज को बाजार तक पहुंचाना होगा, तभी उनकी आमदनी बढ़ेगी। साथ ही पलायन रोकने के लिए लोगों को यहीं पर आमदनी के साधन उपलब्ध कराना अहम है। कहा कि इस कार्य में कुटीर और लघु उद्योग, कृषि एवं बागवानी मील का पत्थर साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस विशाल मेले के अवसर पर आयोजित होने वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उत्तराखण्ड की प्रतिभाओं को भी एक बड़ा मंच प्राप्त होगा। उन्होंने इन कार्यक्रमों को और व्यापक स्वरूप प्रदान करनेे पर बल दिया। राज्यपाल ने कमलेश्वर मन्दिर से सम्बन्धित पौराणिक धार्मिक मान्यताओं पर आधारित कार्यक्रमों की डाक्यूमेंट्री तैयार कर उसे प्रर्दशित करने की भी बात कही। बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मेले को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धन सिंह रावत ने कहा कि इस पौराणिक मेले को भव्य आयोजन को सफल बनाने में प्रत्येक घर से सभी का प्रतिनिधित्व जरूरी है। कहा कि 23 नवम्बर को मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मेले में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर 11 हजार लोग एक साथ श्रीनगर में नमामि गंगे की स्वच्छता शपथ लेंगे। साथ ही मेले में विभिन्न लोक कला संस्कृति एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर मेले को भव्यरूप से आयोजन कर रहा है। इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी दीप्ति सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जेआर जोशी सहित संबंधित अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।