भजन-कीर्तन कर राधा जरूरतमंद बच्चो को कर रही शिक्षित
राधा जैसा नाम वैसा काम जी हां हम बात कर रहे है समाज सेविका राधा का | विदित हो की राधा के साथ 10-12 लोगों ने भजन-कीर्तन मंडली बनाई है। राधा एंड कम्पनी भजन के प्रोग्राम करते हैं उससे जो भी पैसा इकट्ठा होता है वह इन बच्चों की पढ़ाई पर खर्च किया जाता है। हर साल करीब 4-5 लाख रुपये इकट्ठा करके इन बच्चों पर खर्च करते हैं। इस अभियान से तीन लड़कियां बीएड करके नौकरी कर रही हैं। यही नहीं इन बच्चों की पैरंट्स-टीचर मीटिंग में भी हम लोग जाते हैं। आशा नाम की स्टूडेंट कहती है, ‘मैं आरडी पब्लिक स्कूल में 12वीं की पढ़ाई कर रही हूं। मेरे पापा नहीं हैं और मां हाउसवाइफ हैंं। मैं राधा आंटी की वजह से पढ़ पा रही हूं, नहीं तो पापा की मौत के बाद मेरी पढ़ाई बंद ही हो जाती।’ राधा की तरह ही बबीता भी अपनी पढ़ाई कर पा रही है। वह कहती है, ‘मैं केंद्रीय विद्यालय से 10वीं कर रही हूं। मेरी पढ़ाई में मदद करने के साथ-साथ मेरी पैरंट्स-टीचर मीटिंग में भी राधा आंटी जाती हैं। वह मेरे लिए पिता की तरह हैं।’ ‘ राधा शर्मा की मदद से प्रियंका आर्किटेक्चर में डिप्लोमा कर पा रही है। पापा की मौत के बाद मां की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी वह प्रियंका को आगे पढ़ा पातीं।