भाई ने की भाई की हत्या
देहरादून। पुलिस ने पांच दिन पूर्व सहसपुर क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा करते हुए इस मामले में मृतक के भाई को गिरफ्तार कर लिया है। दो भाइयों में काफी समय से विवाद था। पुलिस ने हत्यारोपी भाई के खिलाफ मामला दर्ज उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से हत्यारोपी को जेल भेज दिया है। सोमवार को कार्यालय मंे पत्रकारों को इस बात की जानकारी देते हुए एस.एस.पी डा.सदानन्द दाते ने बताया कि 27 अप्रैल को ग्राम प्रधान डोबरी द्वारा सहसपुर पुलिस को सूचना दी गयी कि बलजीत पुत्र जुगल किशोर की लाश जंगल में पड़ी हुई है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। मृतक के भाई प्रदीप कुमार पुत्र जुगल किशोर की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक व उसके बड़े भाई प्रदीप के बीच मनमुटाव चल रहा था। जिस पर पुलिस मृतक के भाई प्रदीप को थाने ले आयी। जहंा पूछताछ के दौरान प्रदीप ने हत्या का आरोप स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक बलजीत शराब का आदी था तथा लोगों से गाली गलौज किया करता था। जो कि पूर्व में भी कुकर्म के प्रयास के आरोप में जेल भी जा चुका था। हत्या के आरोपी प्रदीप ने बताया कि 26 अप्रैल को बलजीत एक शादी में गया था और जब वह देर रात घर आया तो वह बहुत नशे में था।प्रदीप के अनुसार जब उसने बलजीत को समझाने की कोशिश की तो वह उसके साथ बहसकर के कहीं चला गया। काफी खोजने के बादबलजीत जंगल किनारे मिला। जब वह उसे घर लाने लगा तोबलजीत ने प्रदीप के साथ मारपीट करदी। जिस पर प्रदीप को गुस्सा आ गयाऔर उसने बलजीत को लात घूसों से मारा जिस कारण वह बेहोश होगया। प्रदीप को लगा कि वह मर गया तो उसने उसी की बेल्ट निकालकर उसका गला घोंट दिया और बेल्ट को पेड़ पर बांध दिया। पुलिस ने आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार कर उसे दोपहर को न्यायालय में पेश कर दिया।