भाजपा असहिष्णुता का वातावरण बना रहीः सीएम
देहरादून। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ देश में असहिष्णुता का वातावरण बना रही है। सीएम ने कहा कि भाजपा ने योजना के तहत जेएनयू प्रकरण में काम किया। मुख्यमंत्री आवास में आयोजित पत्रकार वार्ता में सीएम हरीश रावत ने कहा कि उधमसिंगनगर में भाजपा के एक नेता ने राहुल गांधी का सिर काटकर जेएनयू के गेट पर टांगने की बात कही। इसका भाजपा ने अभी तक खंडन नहीं किया, साथ ही न ही उस नेता पर कार्रवाई की गई। सीएम ने कहा कि भाजपा ने योजना के तहत जेएनयू प्रकरण में काम किया। इसमें पहले वामदल और कन्हैया को लक्ष्य बनाया गया। अब राहुल गांधी को टारगेट बनाया गया। इस स्थिति का देश के प्रभुत्वजनों को विरोध करना चाहिए। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भारतीय जनता पाट और आरएसएस को निशाने पर लिया। रावत ने कहा कि साम्प्रदायिक ताकतें देश का माहौल खराब रही हैं। आरएसएस व भाजपा देशभर में घृणा फैला रही हैं। सीएम ने कहा कि जेएनयू लंबे समय से आरएसएस की आंख की किरकिरी रहा है। अब भाजपा जेएनयू को बंद कराना चाहती है, जहां तक जेएनयू में देर्शीोह जैसे आरोपों की बात है तो कानून को अपना काम करने देना चाहिए। रावत ने कहां कि भाजपा के शासनकाल में देश में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधीको लेकर भाजपा नेताओं की बयानबाजी की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा देश को पाषाणकाल में ले जाना चाहती है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सोची समझी रणनीति के तहत देश में तनाव का वातावरण बना रही है। उत्तराखंड बीजेपी पर हमला करते हुए सीएम ने कहा कि यहा° मेरी आलोचना करने के अलावा भाजपा नेताओं के पास न कोई पॉलसी है न कार्य । सीएम ने कहा कि उम्मीद की जानी चाहिए कि उनकी सरकार एक बेहतर बजट पेश करेगी। पत्रकार वार्ता के दौरान सीएम के मीडिया सलाहकार सुरेंद्र अग्रवाल भी मौजूद रहे।