भाजपा ने निर्वतमान मुख्यमंत्री हरीश रावत पर लगाया बड़ा आरोप
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद भी सरकारी साइटों पर निर्वतमान मुख्यमंत्री का प्रचार प्रसार हो रहा है। सरकारी मुख्यमंत्री के फेसबुक तथा ट्विटर एकाउन्ट को निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक प्रकार से हैक कर लिया लगता है, सरकार की इन आधिकारिक साइटों से अब हरीश रावत के प्रचार प्रसार को बंद कर दिया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह साइबर कानून के तहत आपराधिक कृत्य है, जिस पर राज्यपाल को संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। बलबीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने पत्रकार से वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा को लगता है कि सरकारी साइटों को जैसे हरीश रावत समर्थकों ने हैक कर लिया है। राष्ट्रपति शासन लगने के बाद भी इन साइटों पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का प्रचार हो रहा है। इन साइटों के माध्यम से बताया जा रहा है कि हरीश रावत विगत चार सालों से राज्य के मुख्यमंत्री पद पर विराजमान हैं और उनके नेतृत्व में राज्य उन्नति के शिखर की ओर बढ़ रहा है। जनता को लाभ पहुंच रहा है और उनकी समस्याओं का शीघ्रता के साथ निदान हो रहा है। इन भाजपा को लगता है किडोमेन नेम को रावत समर्थकों ने हैक कर लिया है और पेज पर सरकारी सारी उपलब्धियां हरीश रावत की बतायी जा रही हैं । गोयल ने इसे सरकारी गोपनीयता कानून का भी उल्लंघन करार देते हुए कहा कि यह साइबर कानून में आपराधिक कृत्य है और पार्टी इस बारे में मुकदमा दर्ज कराने को विधिक राय ले रही है। उन्होने बताया कि पूर्व मुख्य्मंत्री हरीश रावत पोलिटीशियन फेसबुक डोमेन है तो आज अभी भी वह ज्यों का त्यों ही है । बस इस सरकारी डोमेन नेम को पर्सनल में बदल दिया गया है । ऐसा ही खेल ट्विटर एकाउन्ट में किया गया है ।