भारत के पहले वोटिंग एप ‘वोट्रू‘ की लॉन्चिंग 26 जनवरी को
देहरादून। चुनाव की खबरें और चर्चाएं जोरों पर हैं। आप सभी इन खबरों पर नजर रख रहे हैं, इस संदर्भ में अपने ज्ञान का उपयोग विचार-विमर्श शुरू करने के लिए करते हैं और इसके जरिये परिवर्तन का आगाज करते हैं। इसी कड़ी में अब भारत के पहले वोटिंग एप ‘वोट्रू‘ की लॉन्चिंग की गई है। इसका उद्देश्य चुनाव के बारे में आम आदमी की सच्ची भावनाओं को जानना है क्योंकि अक्सर सभी को महसूस होता है कि वे विभिन्न सर्वे द्वारा दिखाई जा रही तस्वीर का हिस्सा नहीं हैं। यह एप लोगों को चुनाव के बारे में उनकी व्यक्तिगत राय साझा करने में मदद करेगा। इसके अंतर्गत सोमवार का दिन मतदान के परिणाम सोशल मीडिया अखबारों व टी.वी चैनलों में प्रकाशित होंगें साथ ही आप वर्चुअल बैलट के जरिये मतदान करके आप असली चुनाव जैसा अनुभव ले पाएंगे। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ‘वोट्रू‘ पॉइंट्स के रूप में रिवॉर्ड देगा जिनसे कि विभिन्न शॉपिंग आउटलेट्स पर डिस्काउंट्स के तौर पर लाभ लिया जा सकेगा। ‘वोट्रू‘ लोगों को चुनाव के नए परिदृश्य, उम्मीदवारों के बारे में जानकारी तथा उनके राजनीतिक दलों के बारे में आम राय जानने में सक्षम बनाएगा। ‘वोट्रू‘ का यूनिक फीचर यह है कि मतदाता इसमें उम्मीदवारों से की जाने वाली अपनी अपेक्षाओं को भी रजिस्टर कर सकते हैं जिन्हें इस एप का प्रयोग करने वाले उम्मीदवार भी देख सकेंगे।