भारत छोड़ो आन्दोलन हर घर में क्रांति ला दी थी : हरीश रावत
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अगस्त क्रांति दिवस की पूर्व संध्या पर देश को आजादी दिलाने वाले ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं। भारत छोड़ो आन्दोलन के ऐतिहासिक दिन, अगस्त क्रांति दिवस पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन ने देशवासियों में आजादी का अभूतपूर्व जज्बा पैदा किया था। इस आंदोलन ने देश के हर गांव-घर में क्रांति ला दी थी और अंग्रेजी शासन के दमन के बावजूद लोगों ने आजादी के आंदोलन मेें तन-मन-धन से योगदान किया। उन्हाने कहा कि उत्तराखण्ड के लोगों ने भी आजादी के आंदोलन में अग्रणी योगदान दिया था। इस क्षेत्र में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अनेक लोग अंग्रेजी हुकूमत की गोलीबारी में शहीद हुये। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों का स्मरण करते हुये कहा कि हमें आजादी के आंदोलन के बलिदानियों एवं महान नेताओं से प्रेरणा लेकर तथा अपने अतीत को याद रखते हुये आगे बढ़ना होगा।