भारत में पाकिस्तानी रेसलर दिखाएँगे अपनी पहलवानी , जानिये खबर
भारतीय कुश्ती महासंघ ने पड़ोसी देश के दल के मूवमेंट को टूर्नमेंट स्थल तक ही सीमित रखने के वादों के साथ पाकिस्तानी पहलवानों के एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में भाग लेने का रास्ता साफ हो गया। जिसके बाद गृह मंत्रालय ने पाकिस्तानी टीम को मंजूरी दी। महासंघ को मंगलवार को ही इस छह दिवसीय चैंपियनशिप के लिए मंजूरी मिल गई थी, लेकिन गृह मंत्रालय ने इसमें पाकिस्तान, इराक और अफगानिस्तान की भागीदारी पर रोक लगा दी थी। महासंघ को डर था कि अगर पाकिस्तानी पहलवानों को वीजा नहीं दिया गया तो विश्व संस्था यूनाईटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) उस पर जुर्माना लगा सकती है। पाकिस्तानी पहलवान 2015 एशियाई कैडेट चैंपियनशिप में भाग नहीं ले पाए थे क्योंकि गृह मंत्रालय ने उन्हें मंजूरी देने से इनकार कर दिया था। भारतीय कुश्ती महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने अब कहा, ‘हमें गृह मंत्रालय से संदेश मिला कि पाकिस्तान के पहलवान भारत आकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।’ तोमर ने कहा, ‘लेकिन इसके लिए हमने अपराध शाखा से वादा करना पड़ा कि हम पाकिस्तानी पहलवानों की जिम्मेदारी लेंगे। हमें सुनिश्चित करना होगा कि पाकिस्तानी पहलवान होटल और प्रतियोगिता स्थल के अलावा कहीं और नहीं जाएं।’