भारतीय मूल की आकांक्षा यूएन महासचिव पद की दौड़ में, जानिए खबर
नई दिल्ली | भारतीय मूल के लोग विदेशो में अपनी पहचान जिस तरह से बना रहे है वह दिन दूर नही जब भारतीय हर क्षेत्र के उच्चतम पद पर मिलेंगे | संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र (यूएन) का अगला महासचिव बनाने की दौड़ में इस वैश्विक संस्था में कार्यरत भारतीय मूल की एक महिला शामिल हुई है आकांक्षा अरोडा ने इस पद के लिए अपनी उम्मीदवारी घोषित की है वह संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम में आडिट कोआड्रिनैटर के तौर पर कार्यरत हैं आकांशा मौजूदा महासचिव अंतोनियो गुटेरस के खिलाफ उम्मीदवारी का ऐलान करने वाली पहली हस्ती है गुतेरस दूसरे कार्यकाल के लिये अपनी उम्मीदवारी पहले ही पेश कर चुके है जानकारी हो कि पाँच साल के लिए यूएन महासचिव का कार्यकाल होता है |