भ्रस्ट और बलात्कार आरोपी नेताओ को प्रचार प्रसार में उतारने से भाजपा नेता टंडन का इस्तीफा
दिल्ली चुनाव की सरगर्मी चरमसीमा पर है प्रचार करने का समय ३ दिन शेष है जब की वोटिंग का समय चार दिन का समय शेष है .भाजपा ,आप और कांग्रेस तीनो ने अपनी सारी ताकत झोक दी है . जहां बीजेपी इस चुनाव को करो या मरो का प्रश्न चिन्ह बना रही है वही आम आदमी पार्टी अपनी पिछली भूल को सुधारने के लिए सारी ताकत झोक दी है . कांग्रेस इन सबसे अलग रंग में भंग करने के लिए आगे आने की कोशिश कर रही है . इस चुनाव में भाजपा को किरण बेदी को लाने पर दो दो हाथ करना पड़ रहा है एक तो आप पार्टी से और दूसरा अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओ से . किरण बेदी के प्रचार प्रमुख नरेंद्र टंडन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है . कारण किरण बेदी का सीएम उम्मीदवार का होना बताया जा रहा है . टंडन ने किरण बेदी पर कार्यकर्ताओं से गलत व्यवहार का भी आरोप लगाया . यही नहीं टंडन का आरोप है की भ्रस्ट और बलात्कार के आरोपी नेताओ को प्रचार प्रसार में उतारना कितना उचित है .