मतगणना तैयारियां पूरी, एसएसपी ने दिए आवश्यक निर्देश
देहरादून। निकाय चुनाव की मतगणना को लेकर एसएसपी निवेदिता कुकरेती कुमार ने पुलिस लाइन स्थित स्टेडियम में ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल की ब्रींफिंग की। ब्रीफिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया की मतगणना के समय सभी को अतिरिक्त सावधानियां बरतनी पड़ेंगी। ड्यूटी में नियुक्त किया गया समस्त बल समय से अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंच कर आसपास के क्षेत्र को भली भांति चेक कर ले। मतगणना स्थल व उसके आसपास के दायरे में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश ना करने दे। मतगणना स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही जाने की अनुमति दी जाए तथा मतगणना हॉल में पार्टियों की ओर से नियुक्त गए पार्टी एजेंटों को किसी भी दशा में ब्रीफकेस ज्वलनशील सामग्री, माचिस, शस्त्र, मोबाइल आदि ले जाने की अनुमति कदापि न दी जाए। ड्यूटी के दौरान अपना आचरण निष्पक्ष रखे तथा अनावश्यक किसी भी विवाद से बचे। मतगणना स्थल के चारो ओर 100 मीटर के घेरे को पैदल क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है, इस परिधि के अन्दर किसी भी प्रकार के वाहन को ले जाने की अनुमति ना दी जाए। प्रत्येक स्थानीय नागर निकाय के अधिकृत एजेंटो के लिए अलग अलग रंग के कार्ड बने है, इसलिए मतगणना कक्ष के बाहर लगे पुलिस कर्मी अधिकृत व्यक्ति को ही मतगणना कक्ष में प्रवेश करने देंगे। नगर निगम देहरादून के मतगणना स्थल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज रायपुर के आसपास की यातायात व्यवस्था तथा पार्किंग व्यवस्था के प्रभारी पुलिस अधीक्षक यातायात, लोकेश्वर सिंह तथा मतदान स्थल की सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी पुलिस अधीक्षक नगर को नियुक्त किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से मतगणना स्थल रायपुर स्टेडियम को 02 भागों में विभाजित किया गया है। इनर कॉर्डन तथा आउटर कॉर्डन। दोनों कॉर्डनों की पुलिस व्यवस्था के प्रभारी के तौर पर क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त आउटर कॉर्डन में सुरक्षा की दृष्टि से 03 बेरियर स्थापित किए गए हैं। मतगणना स्थल के बाहर पार्टी एजेंटो, मीडिया कर्मियों तथा मतगणना में नियुक्त कर्मियों तथा अधिकारियो के लिए अलग-अलग 03 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से तीन मोबाइल पार्टियां (पैदल) तीनों बैरियरों के मध्य सचल नियुक्त रहेंगी, साथ ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी, देहरादून को प्रत्येक मतगणना हाल में 01-01 फायर कर्मचारियों को मय फायर उपकरणों के नियुक्त करनें तथा मतगणना प्रारम्भ होने से पूर्व सभी मतगणना स्थलों की बी.डी.एस टीम द्वारा एन्टी सबोटाज चैकिंग करवाने हेतु निरीक्षक एल.आई.यू को निर्देशित किया गया। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात लोकेश्वर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर प्रदीप राय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीणसरिता डोभाल, समस्त क्षेत्राधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।