मतदाता पूछे राजनेताओं से, आखिर गरीबी क्यो?
अरूण कुमार यादव
देहरादून। देश में जहाँ एक और गगन चुंबी इमारतो का रेस है वही दूसरी तरफ छोटे- छोटे झोपडि़यो का भी समावेश हैं। हमारे देश की ऊँची सोसायटी भी हैं और दूसरी तरफ निचली सोसायटी के लोग भी है। अन्तर साफ दिखाई पड़ता हैं। सरकार कोई भी योजना लाती हैं तो निचली सोसायटी के लिए लाती हैं। लेकिन इसका उपयोग आप सबके सामने हैं। आखिर इतनी योजनाओं का सही उपयोग इस योजना के हकदार लोगों तक क्यो नही पहुँच पाती हैं। जरूर इनमें कहीं न कहीं सदेह हैं। नेताओं का कार्य समाज के ऊचे निचे असमानता को एक करना भी होता हैं। प्रतिनिधि का अर्थ नेंता अपनी निधि से गरीब दूर करने के लिए योजनाओ का उपयोग करे। इन सभी का एक ही अर्थ है मतदाता अपने क्षेत्रो के राजनेताओ से पूछे आखिर देश में गरीबी क्यो.