मनाई गयी आँचल कोहली पांधी की बरसी….
देहरादून | आज आँचल कोहली पांधी की बरसी 123, गोविन्द नगर रेस कोर्स में मनाई गयी ! बरसी का कार्यक्रम सुबह 10 बजे हवन के साथ शुरू हुआ .सभी प्रियजनों और मित्रो ने आँचल को याद करते हुए उनकी श्रद्धांजलि दी . आँचल कोहली पांधी के लिए कथित इस कार्यक्रम में पति राहुल पांधी के ताऊ जी विजय पांधी भी शामिल हुए . उनसे बातचीत करने के दौरान उन्होंने यह खुलासा किया की कैसे आँचल के हत्या के आरोप में बेल पर बाहर आये हुए राहुल पांधी ने विजय पांधी के सामने आँचल की हत्या की बात काबुली थी और इसके बाद विजय पांधी ने अपने सारे सम्बंद राहुल पांधी और उनके परिवार के साथ तोड़ दिए .जिसका जिक्र उनके द्वारा तमाम जाने मने नेव्स्पपैर में प्रकाशित हुआ है ! विजय पांधी द्वारा हमे राहुल पांधी के व्यक्तित्व के बारे में काफी कुछ पता चला है .उनके अनुसार राहुल पांधी एक क्रिमिनल माइंडेड व्यक्ति है . और वह पहले भी किसी केस में बेल पर बहार आ चूका है . विजय पांधी के अनुसार आँचल एक जिंदादिल लड़की थी जो कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकती थी. उन्होंने यह भी कहाँ की आँचल पांधी की हत्या एक सोची समझी साझिश के तहत की गयी है . विजय पांधी यह भी कहा की देहरादून के नए DJP अनिल रतूड़ी से उन्हें काफी उम्मीद है और यह की वह आँचल पांधी के हत्या के आरोपी राहुल पांधी को सजा दिलवाने में पीछे नहीं रहेंगे. बरसी का कार्यक्रम एक छोटे भोग के साथ सम्पन्न हुआ . आँचल के परिवार के लोग 14 फरवरी को एक शांत कैंडल मार्च निकलने की सोच रहे है, इस उम्मीद के साथ की शायद वह देहरादून के लोगो से न्याय की अपील कर पाएंगे ! अग्रिम कोहली, अनिल कोहली, अंजुम कोहली, लक्ष्य खंडूरी, ध्रुव खंडूरी, पंकज मिश्रा, सुमित रतुरी, सिद्धांत भंडारी, सूरज नेगी, तुषार खत्री, ध्रुव भटनागर, सुमित मौर्या, अंकित भास्कर, अवि शर्मा, फैसल खान, सूरज नेगी, धृतिमान चंदेला, सौरव रावत, अनिकेत रतुरी, शौर्य रावत, अभिषेक यादव, उज्वल नेगी, रजत नेगी, प्रवेश असवाल, राघव जुयाल, दीपक जुयाल, आदित्य देशमुख, वरुण कपूर, चेतन आंनद, अनिकेत यादव, आयुष राणा, अनिरुद्ध रिवेद, प्रतीक खत्री, सिध्य कपूर, विकास पंवार, अभिषेक तिवारी, प्रभात बिष्ट, भारत भरद्वाज, अविराम गाँधी, आयुष कोहली, नीरज नैनवाल, नील अधिकारी, करन कुमार, करन नवानी, राहुल रावत, संजू राणा, उपेन चौधरी, ज़ोहेब अहमद, राहुल नेगी, विशाल राणा, कमल राजपूत, अक्षय भरद्वाज, प्रदीप चमोली, सुधांशु थापा,