मसूरी में इस सत्र की पहली बर्फबारी हुई
देहरादून। मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। चारधाम में जमकर बर्फबारी हुई। मसूरी में सीजन का पहला हिमपात हुआ। देहरादून, मसूरी, हरिद्वार, रुड़की और विकासनगर क्षेत्र में खूब बारिश हुई, जिससे ठंडक बढ़ गई है। एक बार फिर मौसम ने करवट बदली। चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, देहरादून और हरिद्वार जनपद में रात से ही मौसम का मिजाज बिगड़ना शुरू हो गया था। सुबह ऊंची चोटियों में बर्फबारी शुरू हो गई, जबकि मैदानी क्षेत्रों में बारिश हुई। बारिश होने के कारण ऑफिस जाने वाले लोगों को छता, रेनकोट आदि पहनकर घर से बाहर निकलना पड़ा। चकराता की ऊंची पहाडि़यों में बर्फबारी हुई। लोखंडी, देववन, मुंडाली, बुधेर, कोटी कानासर, चुरानी, शिलगुर टिब्बा पर बर्फ दिख रही है। बर्फबारी से यहां के लोगों की दुश्वारी बढ़ गई है। चारधाम केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में खूब बर्फवारी हुई। बारिश और ठंड के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बारिश के चलते सड़कों पर अन्य दिनों की अपेक्षा कम वाहन चले। आॅफिसों में भी उपस्थिति कम रही। बारिश और ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात के कारण ठिठुरन बढ़ गई।