महिला उपनिरीक्षक भर्ती के लिए हुआ फिजिकल टेस्ट
रुद्रपुर। पुलिस लाइन में महिला उप निरीक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत शंकर ताकवाले की अगुवाई में कई पुलिस अध्किारियों ने सैकड़ों सामान्य वर्ग की महिलाओं का पिफजिकल टेस्ट लिया। इस दौरान महिला अभ्यर्थियों में खासा उत्साह दिखायी दिया। एसएसपी ताकवाले ने बताया कि राज्य स्तर पर 149 महिला उपनिरीक्षक पदों के लिए उनका पिफजिकल टेस्ट लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 3849 महिला अभ्यर्थियों द्वारा उपनिरीक्षक पद के लिए आवेदन पत्रा जमा कराये गये थे जिनका पिफजिकल टैस्ट आज से प्रारम्भ होकर आगामी 5मई तक चलेगा। उन्होंने बताया कि 400 सामान्य, अनुसूचित जाति व पिछड़ी जाति की महिला अभ्यर्थियों का आज से पिफजिकल टेस्ट प्रारम्भ हुआ है जिनके लिए 152सेमी. ऊंचाई का मानक रखा गया है जबकि अनुसूचित जनजाति एवं पर्वतीय क्षेत्रा की महिला अभ्यर्थियों के लिए 147 सेमी. ऊंचाई निर्धारित है। उन्होंने बताया कि पिफजिकल टेस्ट में 20मीटर बाल थ्रो, 8 पिफट लांग जम्प, 40सेकेण्ड में 200मीटर दौड़, 1मिनट में 60 बार स्किपिंग व 29 सेकेण्ड में 25ग्4 रिले दौड़ शामिल है। उन्होंने बताया कि 400 महिला अभ्यर्थियों को 20 समूहों में बांटा गया है। पिफजिकल चेकअप के लिए एएसपी कमलेश उपाध्याय , सीओ राजेश भट्ट, मिथलेश कुमार सिंह, लोकजीत सिंह, शौर्या टीम प्रभारी कुमकुम धनिक व विनोद सिंह देव नियुक्त किये गये हैं।