महिला कुश्ती खिलाड़ी बबीता कुमारी को अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया
युवा मामले और खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज यहां एम.आर. पुवम्मा (एथलेटिक्स) और बबीता कुमारी (कुश्ती) को अर्जुन पुरस्कार 2015 प्रदान किए। दोनों पुरस्कार विजेताओं को प्रतिमा, प्रमाण पत्र और पांच-पांच लाख रुपये पुरस्कार राशि प्रदान की गई। एम.आर पुवम्मा और बबीता कुमारी 29 अगस्त, 2015 को विदेश में होने के कारण राष्ट्रपति से अर्जुन पुरस्कार नहीं ले पाई थीं।विदित हो की बबिता कुमारी ने देश के लिए हाल ही में संम्पन हुए ओलम्पिक में कुश्ती खेल में पदक जीता था | आने वाले समय में आमिर खान की फिल्म दंगल में बबिता के जीवन पर आधारित फिल्म आप के सामने होगी |