महिला दौड में पाईन हाउस की नेहा ने पहले स्थान पर बाजी मारी
देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान की एफ0आर0आई0 डीम्ड यूनिवर्सिटी की 15वीं खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे व तीसरे दिन में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। महिला वर्ग की लाॅंग जम्प स्पर्धा में सेडलवुड हाउस की तारा ने पहला स्थान प्राप्त किया व दिव्या पाईन हाउस की दूसरे स्थान पर रही। इसी लाॅंग जम्प स्पर्धा के पुरूष वर्ग में साल हाउस के जिन्कु ने पहले स्थान में बाजी मारी जबकि पाईन हाउस के भरत दूसरे पायदान पर रहे। पुरूष वर्ग के डिसकस थ्रो में साल हाउस के ध्रुव ने पहला स्थान प्राप्त किया व पाईन हाउस के विनय दूसरे स्थान पर रहे। इस श्रृंखला में महिला वर्ग के डिस्कस थ्रो में पाईन हाउस की दिव्या ने पहला स्थान प्राप्त किया व सैंडल हाउस की अंकिता दूसरे स्थान पर रही। इस खेलकूद प्रतियोगिता में 1500 मीटर की महिला वर्ग की दौड मे पाईन हाउस की नेहा पहले स्थान पर रही व साल हाउस की पारूल दूसरे स्थान पर रही। वहीं दूसरी तरफ 800 मीटर की दौड में पाईन हाउस के गोकिया रमन पहले व टीक हाउस के कृष्णकांत दूसरे पायदान पर रहे। 800 मीटर की इस महिला दौड में पाईन हाउस की नेहा ने पहले स्थान पर बाजी मारी व साल हाउस की पारूल दूसरे स्थान पर रही। हाई जम्प पुरूष वर्ग मे सैंडल हाउस के शरद ने पहला स्थान प्राप्त किया व साल हाउस के राहुल दूसरे स्थान पर रहे। हाई जम्प की महिला वर्ग में सैंडल हाउस की तारा ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया व पाईन हाउस की लुंगमी दूसरे पायदान पर रही।मैराथन की इस लम्बी दौड में पुरूष वर्ग में पाईन हाउस ने बाजी मारते हुए गोकिया प्रथम स्थान पर व देवेश दूसरे स्थान पर रहे। इस मैराथन की लम्बी दौड में पाईन हाउस की नेहा पहले स्थान में व साल हाउस की पारूल दूसरे स्थान पर रही। इस 15वी एफ0आर0आई0 यूनिवर्सिटी खेलकूद प्रतियोगिता में क्रिकेट खेल में साल व पाईन हाउस के बीच में आपसी भिडंत हुई जिसमें साल हाउस ने जीत हासिल की। इस एफ0आर0आई0 डीम्ड यूनिवर्सिटी की 15वीं खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह 18 मार्च को