मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन एवं स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान ने कम्बल किये वितरित
देहरादून | मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन एवं स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 20 जनवरी 2021 को श्री राम मंदिर हॉल दीपलोक कॉलोनी गुरु अर्जन देव केंद्र और मां नंदा देवी केंद्र के बच्चों और शिक्षक गण के लिए संगठन द्वारा 50 बच्चो को कंबल वितरण किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चे के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह पुंडीर रहे। इस अवसर पर जोगिंदर पुंडीर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मैं संगठन के सभी पदाधिकारियों को बधाई देता हूं जिनके प्रयास से संगठन हर समय निरंतर अपने अथक प्रयास से किसी न किसी को माध्यम बनाकर जरूरत मंदो की निरंतर सहायता प्रदान करते है ।
आप सभी बधाई के पात्र है । नर सेवा नारायण सेवा का भाव दिल मे होना चाहिए फिर आपके कदम कोई नही रोक सकते। इस अवसर पर संगठन के चैयरमैन सचिन जैन ने जोगिंदर पुंडीर का आभार जताते हुए कहा कि कड़ी कड़ी से जुडकर ही कार्य किये जाते है संगठन की गतिविधिओं में संस्था के सभी सदस्यों का योगदान सहयोग सराहनीय है । इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि संस्था सबके आपसी सहयोग से साथ से पारिवारिक भावना से चलती है । प्रदेश उपाध्यक्ष लच्छू गुप्ता ने कहा कि संगठन की सभी गतिविधयिओं मे सबका सहयोग होता है तभी संगठन आगे बढ़ता है। क्षेत्रीय पार्षद संगीता गुप्ता ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि निम्न वर्ग को सहायता देकर जो कार्य संगठन कर रहा है वह अति सराहनीय है । इस अवसर पर गुरु अर्जनदेव केंद्र, श्रीदेवसुमन नगर के रोहिणी कक्षा 10 आदित्य कक्षा 9, शालिनी कक्षा 10 वही सबसे अच्छी ड्राइंग में आरती दास- कक्षा 10, शेरिष – कक्षा 8 नगमा – कक्षा 8 ऐसे ही माँ नन्दा देवी केंद्र, शास्त्रीनगर के बच्चों में दिव्यांशु उपासना, ऋषभ भास्कर कक्षा 3 आदि बच्चो को संस्था के प्रशस्ति पत्र और मैडल से सम्मनित किया गया। इस अवसर पर अंत मे इंजी. शतपथी जी सबका आभार प्रकट किया। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष लच्छू गुप्ता क्षेत्रीय पार्षद संगीता गुप्ता इंजी.एस सी शतपथी, गीता वर्मा कविता चौहान, घनश्याम वर्मा, सारिका चौधरी , एस पी सिंह , प्रवेश मग्गो , हरीश कटारिया , गुलशन माकिन , शब्दावली भारद्वाज आदि सदस्य उपस्तिथ रहे ।