मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा गीता शर्मा हुई सम्मानित
देहरादून | आज मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वेल्हम्स गर्ल्स स्कूल की उप प्रधानाचार्य को उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए उच्च स्तरीय योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। गीता शर्मा वेल्हम्स गर्ल्स स्कूल की एक अध्यापिका के पद का दायित्व निभाते हुए मुखिया वार्डन डीन ऑफ एग्जामिनेशन रही वर्तमान में वह उप प्रधानाचार्य के पद पर सुशोभित है फरवरी 2021 में गीता शर्मा को नैनीताल में शिक्षा रत्न अवार्ड से भी राष्ट्रीय स्तर पर नवाजा गया। संगठन द्वारा यह सम्मान पाकर वह अति प्रसन्न हुई और उन्होंने संस्था की गतिविधियों की और उनके द्वारा किये गए कार्यों की भरपूर सराहना की और भविष्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया कहा कि यह संस्था निरंतर जरूरतमंद छात्र-छात्राओं की शिक्षा के लिए निरंतर कार्यरत है जो अति प्रशंसनीय है । इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गीता शर्मा जी के सहयोग से हम छात्र छात्राओं को सहयोग कर उनका स्तर बनाने में मददगार साबित होंगे ऐसी आशा करते हैं। इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि संस्था हर वर्ष ऐसी महिलाओं को सम्मानित करती है जो किसी ना किसी क्षेत्र में अपना योगदान देती हैं जिससे उनका मनोबल बढ़े और वह बढ़ चढ़कर कार्य करें। इस अवसर पर जितेंद्र डंडोना जी कुसुम डंडोना जी राजकुमार तिवारी एवं अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।