मारुति सुजुकी रैली चैम्पियनशिप : कार्तिक और एस. शंकर आनंद रहे अव्वल
देहरादून। मारुति सुजुकी नेशनल सुपर लीग रैली चैम्पियनशिप 2016 के आज देहरादून में संपन्न हुए पहले राउंड के विजेता विटारा ब्रेजा ड्राइव करने वाले कार्तिक मारुति और उनका ड्राइवर एस. शंकर आनंद रहे। दूसरे स्थान पर मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा ड्राइव करने वाले जगमीत गिला और उनके को-ड्राइवर चंदन सेन जबकि सुजुकी एस-क्राॅस ड्राइव करने वाले सचिन सिंह और उनके को-ड्राइवर एम. प्रशांत को तीसरे स्थान पर रहे। यह रैली मारुति सुजुकी की नई लांच विटारा ब्रेजा के मोटर स्पोर्ट में कदम रखने का प्रमाण है। विटारा ब्रेजा ने उम्दा स्टाइल और दमदार इंजन के साथ उत्तराखंड रैली के कठिन-से-कठिन रास्तों में न केवल शानदार प्रदर्शन किया बल्कि बड़ी संख्या में लोगों ने ब्रेजा को देखा और इसमें दिलचस्पी दिखाई। विजेताओं को उत्तराखंड पर्यटन के सचिव श्री शैलेश बगौली और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एग्ज़ीक्युटिव डायरेक्टर, मार्केटिंग एवं सेल्स, श्री आर एस कलसी ने ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। साथ ही, विजेता टीमों को पहले, दूसरे और तीसरे स्थान के लिए क्रमशः रु. 5 लाख, रु. 3 लाख और रु. 2 लाख की राशि दी गई। सबसे अच्छा प्रदर्षन करने वाली महिला टीम को भी रु. 1 लाख प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शैलेश बगौली ने कहा कि उत्तराखंड एडवेेंचर कार रैली से देश-दुनिया में यह संदेश जाता है कि उत्तराखंड एडवेंचर टुरिज़्म की शानदार जगह है। विनय पंत, जनरल मैनेजर, मार्केटिंग, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा कि मारुति सुजुकी के स्पोर्ट कैलेंडर की यह बहुत उत्साहजनक शुरुआत हुई है। सभी 6 रैलियों को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले सही मायनों में चैम्पियन होंगे।