माॅल में वुमेन दिखाएंगी प्रतिभाएं
देहरादून । आज जब पूरी दुनिया में हमारे देश के क्रिकेट खिलाड़ी अपना जादू बिखेर रहे हैं तो विशेषकर युवाओं में इस खेल को और अधिक प्रोत्साहन दिया जाना जरूरी है। क्रिकेट के क्षेत्र में न केवल पुरुषों के लिए बल्कि महिलाओं के लिए भी मैदान पर गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण और बल्लेबाजी में कौशल को प्रदर्शित करने के लिए प्लेटफार्म दिए जाने की जरूरत है। यह बात पैसिफक माॅल, देहरादून के सेंटर प्रमुख संजीव सरीन ने कही है। गत वर्ष की शानदार शुरूआत के बाद, पैसिफिक वुमेन का प्रीमियर लीग इस बार भी अपनी सफलता की कहानी को दोहराने जा रहा है। प्रोफेशनलों की उर्जावान एवं सक्रिय टीम की अगुआई में नई ऊर्जा के साथ यह आयोजन पहले से भी अधिक शानदार और अधिक बेहतरीन होने जा रहा है। यह कहने की जरूरत नहीं है कि गत वर्ष की उपलब्धियों के कारण लगातार दूसरे साल इस आयोजन को लेकर कहीं अधिक उत्साह है क्योंकि महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के हमारे प्रयास के साथ अधिक से अधिक भागीदार शामिल हो रहे हैं। इस कड़ी में पहला राउंड पैसिफिक माॅल, देहरादून में एक मई को शुरू हुआ और दूसरा राउंड शुक्रवार छह मई को शुरू होगा। पैसिफक माॅल देहरादून के सेंटर प्रमुख संजीव सरीन को विश्वास है कि इस साल भी इस आयोजन के बहुत ही उपयोगी परिणाम निकलेंगे।