मिग 27 विमान क्रैश, पायलट ने बचाई लोगो की जान
जोधपुर | भारतीय वायुसेना का मिग 27 विमान राजस्थान के जोधपुर में क्रैश हो गया था। जमीन पर गिरने के बाद विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया था लेकिन सिंगल सीटर वाले एक विमान में पायलट सुरक्षित बच गया। दरअसल, क्रैश से चंद सेकंड पहले ही पायलट विमान से खुद को बाहर निकालने में सफल रहा। साथ ही विमान को आबादी वाले इलाके से दूर बानर पुलिस स्टेशन इलाके में जलेली फौजदार गांव के एक खेत में क्रैश कराया। क्रैश से पहले पायलट विमान से बाहर निकल आया और एयरफोर्स के अधिकारी उसे अस्पताल लेकर गए। पायलट की सूझ-बूझ और हिम्मत की स्थानीय लोग तारीफ कर रहे हैं। मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वॉयरी के आदेश दिए गएहैं। पायलट का नाम फिलहाल स्पष्ट नहीं है। बताया जा रहा है कि उन्हें विमान में तकनीकी खराबी का अहसास हो गया था और बिना एक पल गंवाए उन्होंने इसे आबादी वाले इलाके से दूर खेत की तरफ मोड़ा ताकि क्रैश से कोई बड़ा हादसा न हो। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने आसमान में दो जेट विमान देखे जिनमें से एक अचानक से पलट गया और क्रैश होने से पहले उसमें आग लग गई। उस समय तक पायलट ने विमान का रुख एक वीरान स्थान की तरफ कर लिया था।