मिस्टर एंव मिस दून में माॅडलों ने दिखाए जलवे
देहरादून । दून फैशन जोन की ओर से मिस्टर और मिस दून 2016 का आॅडिशन सुभाषनगर स्थित एक होटल में आयोजित किया गया। प्रतिभागियों ने बड़ी संख्या में आॅडिशन दिया। मिस दून 2016 के आॅडिशन के लिए दून सहित आस पास के इलाको से प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान आॅडिशन के दौरान दून फैशन जोन के प्रबंधक प्रवीन गोयल ने कहा कि दून में टैलेन्ट की कमी नहीं है। जरूरत है इसको पहचानने की। यहीं सोचकर आज से 5 साल पहले यह प्रतियोगिता की शुरूआत की गई थी। प्रतियोगिता कराने का लक्ष्य उन कलाकारों को पहचान कर उन्हें एक प्लेटफाॅर्म देना था। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा चुने हुए प्रतिभाग आज कई क्षेत्रों में काम कर रहे है। जोन की ओर से चुने गए विजयेत मोहेन जोदारों में अपनी कलाकारी का परचम दिखा चुके है। उन्होंने कहा कि मिस्टर और मिस दून प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुके कई कलाकार टीवी और फिल्म में अपना भविष्य आजमा रहे है। इस दौरान आॅडिशन के दौरान बतौर जज व मिस दिल्ली एंव मिस अर्थ के लिए चुनी गई सोनाली वर्मा ने बताया कि इस आॅडिशन के बाद फाइनल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें जीतने वाले प्रतिभागियों को मिस दिल्ली और मिस इंडिया के प्रतियोगिता में जाने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि आॅडिशन में चुने गए प्रतिभागियों की गुरूमिगं की जाएगी। उनके रहन सहन और बातचीत में निखार लाने के लिए प्रयास किए जाएगे। उसके पश्चात ही प्रतियोगिता में उन्हें उतारा जाएगा। इस दौरान आॅडिशन के दौरान लगभग 20 प्रतिभागियों का चयन किया गया। आॅडिशन के दौरान प्रवीन गोयल, मिस इंडिया डाॅट काॅम 2013 की दीपशिखा वर्मा, मिस दिल्ली सोलानी वर्मा, जेस्ट के निदेशक आदेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।