मीडिया फोटोग्राफर व कैमरामैन के कैमरा आदि उपकरणों का होगा बीमा
सूचना, संस्कृति व पर्यटन विभाग द्वारा प्रकाशित किए जाने वाले कैलेण्डरों में 50 फीसदी फोटो उत्तराखंड में पत्रकारिता से जुड़े छायाकारों से लिए जाएंगे। राज्य में मीडिया में कार्यरत फोटोग्राफर व कैमरामैन के कैमरा आदि उपकरणों के लिए सूचना विभाग के माध्यम से बीमा करवाया जाएगा। जल्द ही वाईफाई व अन्य सुविधायुक्त पे्रस क्लब/मीडिया सेंटर की व्यवस्था होगी जिसमें प्रयास किया जाएगा के छायाकारों के लिए अलग से कक्ष की व्यवस्था हो। हेरिटेज स्कूल में उत्तराखंड न्यूज केमरामैन एसोसियेशन की ओर से विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आयोजित 11 वीं वार्षिक राज्य स्तरीय फोटो प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उक्त घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार की ओर से प्रथम पुरस्कार विजेता को 1 लाख रूपए, द्वितीय के लिए 55 हजार रूपए व तृतीय के लिए 50 हजार रूपए दिए जाएंगे। सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री रावत ने एक फोटो क्लिक कर प्रदर्शनी का औपचारिक तौर पर उद्घाटन किया व अवलोकन भी किया। उन्होंने कहा कि पे्रस फोटोग्राफी एक ऐसी कला है जिसमें अद्भुत सूझबूझ, स्किल, एकाग्रता व एक्सीलेंस चाहिए। एक पेज के आलेख को मात्र एक फोटो से ही बताया जा सकता है। फोटो से समाचार में जीवंतता आ जाती है। उत्तराखंड के प्रेस फोटोग्राफर बहुत इनोवेटिव हैं। यह प्रदर्शनी इसका प्रमाण है। उत्तराखंड में प्रकृति व कला का सुंदर संगम है। मुख्यमंत्री ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसकी सराहना भी की। इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, सीएम के औद्योगिक सलाहकार रणजीत रावत, एसोसियेशन के अध्यक्ष राजेंद्र बड़थ्वाल, उपाध्यक्ष मंजुल सिंह मांजला, सचिव प्रवीण डंडरियाल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मंगेश कुमार ने किया।