मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र करेंगे राष्ट्रीय जनसंपर्क सम्मेलन का शुभारंभ
देहरादून। देहरादून में पहली बार तीन दिवसीय राष्ट्रीय जनसंपर्क समेलन का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के देहरादून चैप्टर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का उदघाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री रावत उदघाटन सत्र में एक राष्ट्र एक चुनाव पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव भी अपने विचार व्यक्त करेंगें। आयोजन का समापन राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा किया जाएगा। सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, वित्त मंत्री प्रकाश पंत, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा भी विभिन्न विषयों विचार व्यक्त किये जायेंगे। पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष विमल डबराल ने बताया कि पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया देहरादून चैप्टर 8 से 10 दिसम्बर के बीच तीन दिवसीय कांफ्रेंस का आयोजन कर रहा है। कांफ्रेंस की थीम हिमालय से गंगा रू राष्ट्र का गौरव’ पब्लिक रिलेशन के प्रभाव से चुनौतियों को अवसर में बदलना है। इसी दौरान जनसंपर्क के क्षेत्र से संबंधित विभिन्न वर्गों में पुरस्कारों के वितरण भी किये जाऐंगे। कार्यक्रम होटल पैसिफिक, सुभाष रोड, देहरादून में आयोजित किया जा रहा है। विमल डबराल ने बताया कि पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया एक राष्ट्रीय संगठन है जिसकी स्थापना 1958 में हुई। संगठन का उद्देश्य जनसंपर्क और संचार से आमजन के बीच मजबूत सहयोगी संबंध स्थापित करना व लक्ष्य प्राप्ति के लिए बनाई जाने वाली रणनीति को बढ़ावा देना है। पूरे देश मे संगठन के 25 चैप्टर के साथ 4 हजार से ज्यादा सदस्य जुड़े हुए हैं। यह संगठन के तरह के जनोपयोगी कार्यक्रमों को बढ़ावा देता है जिनमें मीडिया पारदर्शिता, राष्ट्रीय एकता, आतंकरोधी अभियान, मूल्य आधारित राजनैतिक संचार, सूचना का अधिकार, सबका साथ सबका विकास, स्वच्छ भारत मिशन व कैंसर के खिलाफ जागरूकता अभियान प्रमुख हैं। इस बार होने वाली कांफ्रेंस में गंगा और हिमालय के महत्व पर चर्चा की जाएगी। देश का एक वर्ग धार्मिक, आध्यात्मिक, भावात्मक, पर्यावरणीय व आर्थिक रूप से गंगा व हिमालय पर निर्भर है। यह कांफ्रेंस पब्लिक रिलेशन, संचार, मार्केटिंग आईटी और कॉरपोरेट सेक्टर के उन प्रोफेशनल्स, छात्रों के लिए शानदार अवसर है जो कि इस क्षेत्र की समस्याओं, अवसरों और नेटवर्क को लेकर अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहते हैं। कांफ्रेंस में कम्युनिकेशन व पीआर प्रैक्टिशनर, मैनेजमेंट व मीडिया सलाहकार, केंद्र व राज्य के अधिकारी, एकेडमिक्स, एनजीओ, पीआर व मीडिया के छात्र, डिजिटल मीडिया प्रोफेशनल्स, पत्रकार व विज्ञापन विशेषज्ञ व विकास संचार प्रोफेशनल्स हिस्सा लेंगे।