मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने दिया मैं हूँ आशा की किरण अवार्ड
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस अवसर पर प्रदेश की उन चार महिलाओं को “मैं हूँ आशा की किरण” अवार्ड दिए जिन्होंने महिला स्वास्थ के लिए कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन के साथ मिलकर जागरूकता का कार्य किया यह अवार्ड पाने वाली महिलाओं में श्रीमती अपराजिता डागर, श्रीमती इंदु दत्ता, श्रीमती मोनिका अरोरा एवं डॉ रेखा खाना है .
खबरें और भी…
ग्रीन द रेड कैंपेन
कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ सुमिता प्रभाकर ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि प्लास्टिक के सेनेटरी पैड्स पर्यावरण को नुक्सान पहुंचा रहे हैं उन्होंने बताया की एक सेनेटरी पेड 4 प्लास्टिक पेड के बराबर है, ग्रीन द रेड कैंपेन में पारंपरिक व पुनः इस्तमाल में लाने वाले पेड को नए तरीके से इस्तमाल करने के बारे में जानकारी दी जाती है . देहरादून के प्रतिष्ठित हिम्ज्योती स्कूल से इस कार्यक्रम की शुरुवात की गयी, स्कूल में पढने वाले 300 छात्राओं को निशुल्क बुकलेट का वितरण किया गया एवं डॉ सुमिता प्रभाकर द्वारा 3 लेक्चर भी दिए गये. डॉ सुमिता प्रभाकर ने स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका अरोरा का धन्यवाद्का किया. कार्यक्रम का सफल सचालन इंदु दत्ता ने किया. इस अवसर पर विशिस्ट अतिथि विनय गोयल एवं राकेश ओबेरॉय रहे. कार्यक्रम में डॉ महेश कुडियाल, डॉ आर के जैन, डॉ अभय कुमार, मधुकांत कौशिक, समीर दत्ता मौजूद रहे.