मुख्यमंत्री द्वारा राजकीय महाविद्यालय रायपुर के नवनिर्मित भवन का किया गया लोकार्पण
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राजकीय महाविद्यालय रायपुर को इसी सत्र से स्नातकोतर महाविद्यालय के रूप में उच्चीकृत करने की घोषणा की। इस सत्र से यहाॅं कला संकाय की कक्षाएं प्रारम्भ होंगी। अगले सत्र से यहाॅ ग्रेजुएशन में संस्कृत की कक्षाएॅं भी शुरू की जाएॅगी। मुख्यमंत्री ने काॅलेज के लिए 04 अतिरिक्त कक्षा कक्ष की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएॅं रविवार को मालदेवता, रायपुर में राजकीय महाविद्यालय रायपुर के नव निर्मित भवन के लोकार्पण के अवसर पर की। उन्होंने महाविद्यालय में शौर्य दीवार का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि उच्च शिक्षा और काॅलेज स्तरीय हों। शिक्षकों की भर्ती शीघ्र की जाएगी। आने वाले समय में फैकल्टी की समस्या दूर होगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आहवाहन किया कि वे बहुआयामी शिक्षा के प्रति प्रयत्न करें। सिर्फ किताबी ज्ञान और डिग्री पर ध्यान न दें। जिंदगी का लक्ष्य स्पष्ट रखे और उसे पाने का प्रयास करें। उन्होंने गाॅंवों से हो रहे पलायन को रोकने और न्याय पंचायत स्तर पर स्वरोजगार के अवसर उत्पन्न करने की योजना भी साझा की। उन्होंने कहा कि हर न्याय पंचायत पर 100-150 महिलाओं को स्वरोजगार दे कर न्याय पंचायत को ग्रोथ सेंटर बना सकते है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मालदेवता में पीजी काॅलेज खुलने से स्थानीय स्तर पर विकास को गति मिलेगी। आस-पास के विद्यार्थियों विशेषकर छात्राओं का उच्च शिक्षा के अवसर मिलेंगे।