मुख्यमंत्री ने डीडीहाट एवं देवलथल में 12 योजनाओं का किया लोकार्पण
पिथौरागढ़ के तहसील क्षेत्र डीडीहाट एवं देवलथल भ्रमण पर पहुंचे मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा डीडीहाट मुख्यालय में 36 करोड़, 35 लाख, 08 हजार रू0 की लागत की कुल 12 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया, जिसमें राज्य सैक्टर योजना अंतर्गत गोगिना से नामिक रोड का निर्माण कार्य का शिलान्यास योजना की लागत 1010.42 लाख रू0 एवं राज्य सैक्टर योजनान्तर्गत आलम-मुवानी-दवनी हेतु बंगापानी में सेतु निर्माण कार्य का शिलान्यास योजना की लागत 786.76 लाख रू0, राज्य सैक्टर योजनान्तर्गत सन्याल गांव पेयजल योजना का शिलान्यास, योजना की लागत 298.02 लाख रू0, राज्य सैक्टर योजनान्तर्गत गलाती से तल्ला गलाती पेयजल योजना का शिलान्यास, योजना की लागत 222.86 लाख रू0, राज्य सैक्टर योजनान्तर्गत खेला-2 पेयजल योजना का शिलान्यास, योजना की लागत 185.48 लाख रू0, केन्द्र सैक्टर योजनान्तर्गत बुंग बुंग पेयजल येजना कार्य का शिलान्यास योजना की लागत 69.80 लाख रू0, केन्द्र सैक्टर योजनान्तर्गत नगतड़ पेयजल योजना कार्य का शिलान्यास योजना की लागत 61.69 लाख रू0, केन्द्र सैक्टर योजनान्तर्गत घाटीबगड़ पेयजल योजना का शिलान्यास योजना की लागत 61.39 लाख रू0, केन्द्र सैक्टर योजनान्तर्गत जौलजीबी-मदकोट मो0मा0 से कौली कन्याल मो0मा0 4 से 20 किमी0 प्रथम चरण का शिलान्यास योजना की लागत 259.07 लाख रू0, केन्द्र सैक्टर योजनान्तर्गत जौलजीबी-मदकोट मो0मा0 से कौली कन्याल मो0 मा0 के गोरी नदी पर 65 मी0 स्पान आर0सी0सी0 पुल का निर्माण योजना का शिलान्यास येजना की लागत 583.12 लाख रू0, जिला सैक्टर योजनान्तर्गत राजकीय होम्योपौथिक चिकित्सालय लीलम का लोकार्पण येजना की लागत 15.90 लाख रू0, जिला सैक्टर येजनान्तर्गत 80.30 लाख रू0 लागत की राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बलुवाकोट का पुननिर्माण का शिलान्यास किया।