मुख्यमंत्री मोबाइल एप पर शिकायत और तीन मोबाइल लुटेरे हुए गिरफ्तार
देहरादून | रानीपुर, हरिद्वार थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व रात्रि के समय बलबीर सिंह खानी अपनी ड्यूटी से वापस आ रहे थे, इस दौरान तीन अज्ञात लड़के उनका मोबाइल लूटकर फरार हो गये। वारदात के तुरंत बाद बलबीर सिंह खानी ने कोतवाली, रानीपुर में लूट की शिकायत कराने के साथ-साथ मुख्यमंत्री मोबाईल एप पर भी इस लूट की शिकायत दर्ज कराई। मुख्यमंत्री कार्यालय ने मुख्यमंत्री एप पर शिकायत प्राप्त होते ही शिकायत के त्वरित समाधान के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार से उचित कार्यवाही की अपेक्षा की गई। एस.एस.पी. हरिद्वार ने एस.ओ.जी. हरिद्वार टीम को लूटे गए मोबाइल को सर्विलांस पर लगाने के आदेश दिए और हरिद्वार पुलिस को पहचान के आधार पर लूटेरों को खोजने के निर्देश दिए। हरिद्वार पुलिस की तत्परता से कुछ ही दिनों मे वारदात में शामिल तीनो लूटेरों को पकड़ लिया गया। शिकायतकर्ता बलबीर सिंह खानी ने उपरोक्त समस्या का समाधान होने पर मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड व हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया है।