मुख्यमंत्री मोबाइल एप पर शिकायत, और मिली जी.पी.एफ. की धनराशि
देहरादून | नारायणबगड़ जनपद चमोली निवासी जयबीर सिंह नवम्बर 2016 को कर्णप्रयाग तहसील से राजस्व उपनिरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हो गये थे। लेकिन अभी तक विभाग द्वारा उनके जीपीएफ का बकाया भुगतान नहीं किया गया था। इस सम्बन्ध में शिकायतकर्ता जयबीर सिंह द्वारा कई बार विभाग से अनुरोध भी किया गया। जीपीएफ का भुगतान न होने पर जयबीर सिंह ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री मोबाइल एप पर की। शिकायत प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री कार्यालय ने राजस्व विभाग को उक्त शिकायत के समाधान के निर्देश दिये। निर्देर्शों के अनुपालन में राजस्व विभाग द्वारा शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान किया गया। शिकायतकर्ता जयबीर सिंह को उनके जीपीएफ के 6.66 लाख रूपये मिल गये है। जीपीएफ की धनराशि मिलने पर जयबीर सिंह ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।